Home टेक्नोलॉजी Jio की तरफ से अपने एक शानदार रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया गाय है।

Jio की तरफ से अपने एक शानदार रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया गाय है।

14 second read
Comments Off on Jio की तरफ से अपने एक शानदार रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया गाय है।
0
285
53 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को जुलाई 2017 में पेश किया गया था। इसके बाद इसे 49 रुपये के प्री-पेड प्लान की टक्कर में फरवरी 2018 में अपडेट किया गया था। इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100SMS की सुविधा मिलती है।

नई दिल्ली, Reliance Jio की तरफ से अपने एक शानदार रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया गाय है। यह रिचार्ज प्लान Jio यूजर के लिए होगा, जो 153 रुपये में आता है।

 

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर को 28 दिनों के लिए डेली बेसिस पर 1.5GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। 153 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को जुलाई 2017 में पेश किया गया था। इसके बाद इसे 49 रुपये के प्री-पेड प्लान की टक्कर में फरवरी 2018 में अपडेट किया गया था। इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100SMS की सुविधा मिलती है, जो कि Jio Phone यूजर के लिए रोजाना स्तर पर मिलता है।

Jio के चार किफायती प्लान 

Jio की तरफ से इंटरकनेक्ट यूसेज चार्जेज (IUC) के चलते लगाए गए ऑफ-नेट डोमेस्टिक वॉयस कॉल पर लगने वाले शुल्क के बाद Jio के 153 रुपये के प्री-पेड प्लान को बंद कर दिया गया है। 153 रुपये के प्री-पेड प्लान के बंद होने के बाद Jio फोन यूजर के पोर्टफोलियो में 185 रुपये, 155 रुपये, 125 रुपये और 75 रुपये के चार रिचार्ज प्लान बचेंगे। 75 रुपये के प्लान में 0.1GB डेटा प्रतिदिन दिया जाता है। वहीं 125 रुपये के प्लान में 0.5GB प्रतिदिन डेटा मिलेगा। 155 रुपये के प्लान में 1GB प्रतिदिन डेटा मिलेगा। 185 रुपये के प्लान में 2GB प्रतिदिन डेटा मिलेगा। ये चारों प्लान्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा के साथ आते हैं। इनकी वैधता 28 दिन की है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In टेक्नोलॉजी
Comments are closed.

Check Also

किशनगंज में भूकंप के तेज झटके, लोग घरों से बाहर निकले — इंडो-नेपाल बॉर्डर पर 5.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज

किशनगंज/पटना: शुक्रवार सुबह बिहार के किशनगंज, अररिया, कटिहार और पूर्णिया जिलों में भूकंप क…