Home खास खबर अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर, मची रही अफरा-तफरी

अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर, मची रही अफरा-तफरी

2 second read
Comments Off on अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर, मची रही अफरा-तफरी
0
292

अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर, मची रही अफरा-तफरी

सुपौल। अंचलाधिकारी राजीव कुमार की देखरेख में बुधवार को एनएच 106 से अतिक्रमण खाली करवाया गया। अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने एनएच 106 के किनारे जड़ जमा चुके अतिक्रमणकारियों पर जेसीबी के द्वारा चिन्हित जगहों को तोड़वाया गया। जिससे व्यवसायियों में अफरा-तफरी मची रही। अतिक्रमणमुक्त अभियान थाना के निकट से चलाया गया और मुख्य बाजार तक कार्रवाई चली। अभियान से अतिक्रमणकारियों में मायूसी देखी गयी। इनका कहना था कि दुर्गा पूजा महत्वपूर्ण पर्व है। मेला के बाद प्रशासन को अतिक्रमण हटाना चाहिए। इस अभियान से भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। मालूम हो कि अभियान चलाने से पहले अतिक्रमणकारियों को अंचलाधिकारी ने 23 सितंबर तक अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया था। लेकिन सहजता से खाली न करने की वजह से 25 सितंबर को जेसीबी चलाकर खाली करवाया गया। जेसीबी चलते ही लोग खुद भी जगह खाली करने लगे। लेकिन समय न रहने के कारण कितने को क्षति उठानी पड़ी। अंचलाधिकारी ने कहा जब तक अतिक्रमण खाली न हो जाता तब तक यह अभियान चलता रहेगा। बारिश होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

स्रोत-दैनिक जागरण

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…