Home खास खबर 12 किलोमीटर पैदल चलकर आशिकी करने पहुंचा प्रेमी, पहले हुई पीटाई, फिर हुई विदाई

12 किलोमीटर पैदल चलकर आशिकी करने पहुंचा प्रेमी, पहले हुई पीटाई, फिर हुई विदाई

2 second read
Comments Off on 12 किलोमीटर पैदल चलकर आशिकी करने पहुंचा प्रेमी, पहले हुई पीटाई, फिर हुई विदाई
0
112
banka shadi 75

बांका में ग्रामीणों द्वारा प्रेमी और प्रेमिका की पकड़कर शादी करवाने का मामला सामने आया है. मामला बांका जिला के शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के करंजा गांव है. जहां गांव वालों ने चोरी छिपे अंधेरे में मिल रहे प्रेमी जोड़े को पकड़ा और फिर शादी करवा दी. इस दौरान गांव वालों ने प्रेमी की जमकर धुनाई भी कर दी. मामला रविवार रात का है. मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी युवक डोमो गांव के सुभाष दास का बेटा नीतीश दास है, जिसकी उम्र 22 साल है. वहीं, प्रेमिका करंजा गांव के सुशील दास की बेटी सुनैना है.

12 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचा 

नीतीश दास एक टेंट व्यवसायी के पास काम करता है. नीतीश करीब एक साल पहले करंजा गांव में हुई शादी में टेंट के काम के सिलसिले में आया था. यहीं उसने पहली बार सुनैना को देखा था. सुनैना को भी नीतीश अच्छा लगा और दोनों में फोन पर बाते होने लगी. बातों-बातों में प्यार हो गया और दोनों ने एक दूसरे का साथ ही जीने-मरने की कसमें खा ली. प्यार का परवान दोनों के सिर पर चढ़ने लगा. इस दौरान दोनों कई बार मिले और एक-दूसरे के इश्क की गहराई में डूबते चले गए. दोनों में प्यार का बुखार इस कदर हावी हो गया कि नीतीश 12 किलोमीटर पैदल चलकर सुनैना के गांव पहुंच गया.

गांव वालों ने कर दी धुनाई

जब तक नीतीश गांव पहुंचा तब तक अंधेरा हो चुका था. तो दोनों हमेशा से तय जगह पर मिलने पहुंचे. ये जगह थी गांव की नहर केनाल पर. दोनों एक अधेरी सूनी जगह पर एक दूसरे की बाहों में खोए हुए थे. तभी गांव के ही कुछ लोगों की नजर दोनों पर पढ़ गई और उन्होंने दोनों को पकड़ लिया. इस दौरान कुछ लोगों ने नीतीश के साथ मारपीट भी की और लड़की की घर वालों को भी मामले की जानकारी दी गई.

नीतीश ने भरी सुनैना की मांग 

देर रात तक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. फिर फैसला लिया गया कि आज ही दोनों की शादी करवाई जाएगी. ग्रामीण दोनों को पकड़कर गांव के मंदिर में ले गए. नीतीश की पीटाई तो हो गई थी, लेकिन उसको ये मौका भी सही लगा. चंद ही पलों में वो दोनों जन्म जन्मांतर के लिए एक दूजे के होने वाले थे. नीतीश ने बिना वक्त गवाए सुनैना की मांग भर दी और दोनों की शादी हो गई. इस दौरान गांव की काफी सारे लोग मौके पर मौजूद रहे. नीतीश के घर वालों को भी बुलाया गया और सोमवार सुबह दोनों की विदाई की गई.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…