Home खास खबर अदालत की छत पर चढ़ा कोर्ट के फैसले से नाखुश वकील, दी आत्महत्या की धमकी

अदालत की छत पर चढ़ा कोर्ट के फैसले से नाखुश वकील, दी आत्महत्या की धमकी

2 second read
Comments Off on अदालत की छत पर चढ़ा कोर्ट के फैसले से नाखुश वकील, दी आत्महत्या की धमकी
0
170

अदालत की छत पर चढ़ा कोर्ट के फैसले से नाखुश वकील, दी आत्महत्या की धमकी

मामला पटना की उच्च न्यायालय का है,जहां कोर्ट के फैसले नाखुश वकील कोर्ट की छत पर चढ़कर आत्महत्मा करने की धमकी देने लगा।

सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो वायरल होते रहते है। ऐसे में पटना की उच्च न्यायालय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक वकील छत से कूदने की धमकी देने लगा। वकील की इस हरकत से हाई कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मचा गई और कोर्ट के अंदर हाई-वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। लोगों की भीड़ इक्ट्ठा होने लगी। परिसर में लगे कैमरे में यह घटना कैद हो गई। जिसे किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

 

 

पक्ष में फैसला ना आने से था नाखुश

वीडियो में आप देख सकते है कि एक शख्स पटना हाईकोर्ट की दीवार पर चढ़ गया है। वहां से वह छत पर चढ़कर कूदने की धमकी देने लगा। वकील को ऐसी हरकत करते देख भीड़ जमा होने लगी। लोग उसे नीचे उतरने को कह रहे थे। जानकारी के मुताबिक कोर्ट का फैसला वकील के पक्ष में नहीं आया था।

मौके पर पुलिस नहीं पहुंची

कोर्ट में मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। लोगों ने बताया कि परिसर में हुए हंगामे के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुंची। वकील की नाम मुकेश कुमार है।  वह धारा 498ए से अदालत में केस लड़ रहा था। सूत्रों के मुताबिक वकील ने केस वापस लेने के लिए अर्जी दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।  कोर्ट का फैसला  वकील के हित में ना आने  से वह सदमे में आ गया और कोर्ट की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

हिरासत में लिए गए खान सर और गुरु रहमान, BPSC नॉर्मलाइजेशन को लेकर कर रहे थे विरोध

हिरासत में लिए गए खान सर और गुरु रहमान, BPSC नॉर्मलाइजेशन को लेकर कर रहे थे विरोध बीपीएससी…