
चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी का पहला बिहार दौरा, CM नीतीश के साथ मंच करेंगे साझा
19 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. नालंदा यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम पहुंच रहे हैं. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार प्रधानमंत्री बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एक मंच साझा करते नजर आएंगे.
चुनाव के बाद पहली बार पीएम मोदी और सीएम नीतीश मंच करेंगे साझा
पीएम मोदी के बिहार दौरे की बात करें तो वे विशेष विमान से पहले गया एयरपोर्ट पहुंचे. पीएम सुबह करीब 10 बजे गया पहुंचेंगे, जहां से वह और फिर हेलीकॉप्टर से नालंदा यूनिवर्सिटी के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां पहुंचकर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं, यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी नालंदा खंडहर का भी भ्रमण कर सकते हैं. पहली बार इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री पहुंच रहे हैं. जिसे लेकर नालंदा खंडहर में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी भी शुरू हो चुकी है.
दुनिया में शिक्षा का सबसे बड़ा केंद्र था नालंदा विश्वविद्यालय
आपको बता दें कि जब भी दुनिया के सबसे पुराने शिक्षण संस्थानों की बात की जाती है, तो नालंदा विश्वविद्यालय का नाम सबसे पहले लिया जाता है. इतिहासकारों की मानें तो इस विश्वविद्यालय में 8वीं-12वीं शताब्दी के बीच दुनिया के कोने-कोने से छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते थे. कहा जाता है कि यहां हर विषय की किताबें मौजूद थी. यहां 3 लाख से ज्यादा किताबें थी, जिसे गिन पाना मुश्किल था. विश्वविद्यालय में 9 मंजिला लाइब्रेरी और 300 कमरे थे. सन 1199 में तुर्क आक्रमणकारी बख्तियार खिलजी ने यूनिवर्सिटी को जलाकर नष्ट कर दिया. कहा जाता है कि यहां इतनी किताबें थी कि तीन महीने तक लगातार लाइब्रेरी में रखी किताबें जलती रही.