
बिहार के ‘स्नैक मैन’ का आखिरी वीडियो, देखें कैसे 2 हजार सांपों को बचाने वाले जय सहनी को सांप ने ही डस लिया – BIHAR SNAKE MAN JAY SAHANI
बिहार के ‘स्नैक मैन’ का आखिरी वीडियो सामने आया है. जिसमें सांप के डसने से उनकी मौत हो गई. देखें वीडियो और पढ़ें खबर.
समस्तीपुर : लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था. हर कोई अपनी आंखों से सांप के केंचुले को लाइव निकलते देख रहे थे. बिहार में ‘सांपों के मसीहा’ के नाम से मशहूर जय कुमार सहनी सांप के केंचुला को अपनी हाथों से निकाल रहा था. जिस सांप को वो हाथ में पकड़ा था वो था ‘कोबरा’, जिसे बिहार के लोग गेहुमन सांप के नाम से भी जानते हैं.
सबकुछ ठीक रहा था. क्योंकि जो शख्स सांप को अपनी हाथों में पकड़ा हुआ था वो अब तक 2000 सांपों को रेस्क्यू कर चुका था. लोग भी मजे से इस दृश्य को देख रहे थे. तभी कुछ ऐसे हुआ कि वहां चीख-पुकार मच गई.
हुआ यूं कि केंचुला निकालने के दौरान कोबरा को गुस्सा आया. ज्योंहि उसे मौका मिला उसने जय सहनी के अंगूठे में डस लिया. जय सहनी को पता चल गया था कि मामला गंभीर हो चुका है. उसने तुरंत अपने बैग से कुछ लाने के लिए लोगों को कहा.
इसी बीच जय सहनी की हालत बिगड़ने लगी. शरीर काले पड़ने लगे. लोग आनन-फानन में जय सहनी को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. जिस जय सहनी ने हजारों सांपों को नई जिंदगी देकर जंगल में छोड़ा था, उसी में से एक सांप ने उसके जीने की सांस को रोक डाली.
लोग आश्चर्य में पड़ गए कि आखिर कैसे बिहार का ‘स्नैक मैन’ सांप की जहर से मर गया. वो तो सांप के साथ ऐसे रहता था जैसे पूराने जन्म का कोई नाता हो. बसही भिंडी वार्ड-3 निवासी 35 वर्षीय जय कुमार सहनी के पिता शिवलगन सहनी भी कहते हैं कि उनके बेटे को बचपन से ही जानवरों से काफी प्यार था. वह बिना सीखे ‘स्नेक कैचर’ बन गया था. तभी तो कोसों दूर जब कहीं सांप दिखता था तो जय सहनी को बुलाया जाता था.
बीते एक मई को भी जय को बगल के गांव से फोन आया था. वो सांप पकड़ने पहुंच गया. कोबरा सांप का उसने रेस्क्यू भी कर लिया. लेकिन किस्मत खराब थी कि दाहिने हाथ के अंगूठे में सांप ने पर डस लिया. जिससे जय कुमार सहनी की जान चली गई. इसी रेस्क्यू का अंतिम वीडियो सामने आया है.
सांप केंचुला क्यों उतारते हैं? सांप का केंचुला उसकी पुरानी त्वचा है, जो वह अपनी नई त्वचा विकसित करने के लिए उतारता है. यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो सांप को अपनी त्वचा की सफाई करने और नई त्वचा विकसित करने में मदद करती है.