
भोजपुर (बिहार): भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर मुक्ति धाम स्थित गंगा घाट पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। उड़ीसा से आई एक युवती और बिहार का युवक एक साथ गंगा नदी में कूद गए, जिससे दोनों की मौके पर ही डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
प्रेमी युगल की पहचान:
मृतकों की पहचान सिकरहटा थाना क्षेत्र के 31 वर्षीय विकास कुमार शर्मा और उड़ीसा के गंजम जिले की 27 वर्षीय सरिता कुमारी के रूप में हुई है। दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे और लंबे समय से संपर्क में थे।
गंगा घाट पर एक साथ पहुंचे थे:
स्थानीय लोगों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे दोनों बुलेट बाइक से केशोपुर घाट पर पहुंचे थे। गंगा किनारे युवक का हेलमेट, पर्स, मोबाइल और युवती की सैंडिल बरामद की गई हैं। इसके बाद दोनों नदी की ओर बढ़े और देखते ही देखते पानी में डूब गए।
स्थानीय लोगों ने की बचाने की कोशिश:
घटना को देख खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने दौड़कर दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और SDRF ने निकाले शव:
स्थानीय पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाकर दोनों के शवों को गंगा नदी से बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेजा गया है।
हादसा या आत्महत्या?:
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह दुर्घटना थी या दोनों ने आत्महत्या की। पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। परिजनों से पूछताछ भी की जा रही है।
मां का बयान:
विकास की मां ने बताया, “वो सुबह 8:30 बजे घर से ट्रेनिंग पर जाने की बात कहकर निकला था। दिल्ली में नौकरी करता था और मेरे साथ रह रहा था। सरिता से उसकी मुलाकात सिलीगुड़ी में हुई थी। वो कहता था कि सिर्फ दोस्ती है।”
पुलिस का बयान:
सदर एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह ने कहा, “यह हादसा है या आत्महत्या, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो सकेगी। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।”