Home खास खबर भागलपुर में बम ब्लास्ट, गली में खेल रहे 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल, जख्मी के बयान से पुलिस हैरान – BHAGALPUR BOMB BLAST

भागलपुर में बम ब्लास्ट, गली में खेल रहे 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल, जख्मी के बयान से पुलिस हैरान – BHAGALPUR BOMB BLAST

3 second read
Comments Off on भागलपुर में बम ब्लास्ट, गली में खेल रहे 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल, जख्मी के बयान से पुलिस हैरान – BHAGALPUR BOMB BLAST
0
22

भागलपुर में बम ब्लास्ट, गली में खेल रहे 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल, जख्मी के बयान से पुलिस हैरान – BHAGALPUR BOMB BLAST

भागलपुर में बम ब्लास्ट हुआ है. इस धमाके में गली में खेल रहे तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भागलपुरः बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजहीं में बम विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में तीन बच्चे घायल हो गए हैं. तीनों की स्तिथि गंभीर है. इसमें मोहम्मद इरशाद के दो बेटे समेत तीन बच्चे शामिल हैं. सभी को सदर अस्पताल से मायागंज रेफर कर दिया गया है.

एफएसल की टीम पहुंचीः घटना को लेकर भागलपुर पुलिस ने पुष्टि कर दी. पुलिस ने बताया कि देसी बम विस्फोट किया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है. जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है. घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर रही है. बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

भागलपुर में धमाकाः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शाहजहीं इलाके में बच्चे गली में खेल रहे थे. इसी दौरान बम विस्फोट हो गया. मन्नू की मां रुकसाद ने बताया कि बम फटा है लेकिन कैसे फटा, इसकी जानकारी उसे नहीं है. उसने कहा कि धमाके की आवाज सुनी वो घर से बाहर आयी तो देखा कि बच्चे खून से लथपथ पड़े हुए हैं.

“आजाव बहुत तेज थी. आवाज सुनकर बाहर आयी तो देखा कि मेरे दोनों बेटे खून से लथपथ पड़े थे. आनन-फानन में सदर अस्पताल लाए, जहां से मायागंज लेकर आए हैं.” -रुकसाद, जख्मी की मां

टीन का डब्बा से धमाकाः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बच्चे खेलने के दौरान एक टीन का डब्बा देखा. उसे उठाने के बाद पटक दिया. जमीन पर पटकते ही तेज आवाज के साथ डिब्बा विस्फोट हो गया. घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. बच्चों ने बताया कि कोई दिल्ली आया था, उसी ने बम फेंका है. हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है कि बम कहां से आया.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार में पकड़ा गया संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक, पांच साल से पहचान छुपाए बैठा था – Bangladeshi citizen arrested

बिहार में पकड़ा गया संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक, पांच साल से पहचान छुपाए बैठा था – Ba…