Home खास खबर Coronavirus: कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ्तार… 24 घंटे में दोगुने केस, 2 की मौत

Coronavirus: कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ्तार… 24 घंटे में दोगुने केस, 2 की मौत

1 second read
Comments Off on Coronavirus: कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ्तार… 24 घंटे में दोगुने केस, 2 की मौत
0
150
Coronavirus hospital 759

Coronavirus:  देश में भारी तबाही मचा चुके कोरोना वायरस ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. भारत में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में ही कोरोना वायरस के दोगुने से अधिक केस रिकॉर्ड किए गए हैं. यही नहीं कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हो गई है. कोरोना मामलों में अचानक आए उछाल से सरकार और स्वास्थ्य विभाग चिंता में आ गए हैं. माना जा रहा है कि केंन्द्र सरकार की ओर से कोरोना वायरस को लेकर केंन्द्र राज्यों को एक बार फिर दिशा निर्देश जारी कर सकता है.

सबसे बुरा हाल देश के महाराष्ट्र राज्य का है

सबसे बुरा हाल देश के महाराष्ट्र राज्य का है. यहां बीते कल यानी मंगलवार को कोरोना वायरस के 155 केस मिले हैं. जो सोमवार को मिले मामलों से डबल से भी ज्यादा हैं. आपको बता दें कि सोमवार को महाराष्ट्र  में कोरोना वायरस के 61 केस मिले थे. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के अब तक 81, 38, 653 केस मिले हैं. महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य में एक दिन के भीतर कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 68 है. कुल मिलाकर राज्य में अब तक 79,89,565 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हालांकि सक्रिय मामले की संख्या अभी भी 662 बनी हुई है. महाराष्ट्र की बात करें तो सबसे ज्यादा केस पुणा ( 206 ) में मिले है. दूसरे नंबर पर मुंबई है, जहां कोरोना के 144 केस पाए गए हैं. वहीं, ठाणे में कोविड के 98 सक्रिय केस हैं. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 5166 जांच की गई हैं.

महाविनाश को साथ लेकर आई थी दूसरी लहर

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश में महाविनाश को अपने साथ लेकर आई थी. इस दौरान देश में न जानें कितने लोगों ने अपने को खोया और न जाने कितने बच्चे, कितने लोग अनाथ हो गए. यह वो दौर था, जिसमें लोगों ने मौत को बहुत करीब से देखा. अस्पताल फुल हो चुके थे, ऑक्सीजन किसी भी रेट में नहीं मिल रहे थे. मरीज अस्पतालों में बिना ऑक्सीजन के दम तोड़ रहे थे. यहां तक कि लोग अपने परिजनों का अंतिम संस्कार तक नहीं कर पा रहे थे. ऐसे अब जब कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं तो देश फिर से चिंता में पड़ गया है.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…