
Crime: 10 महीने से गायब बेटी ने दी मां-बाप को धमकी, कहा-… कर दूंगी केस

पहले तो बाजार में मां-बाप ने अपनी बेटी की तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिली तो थक हारकर मां-बाप पुलिस थाने पहुंचे और बेटी के लापता होने से संबंधित एक आवेदन दर्ज कराया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद किरण को काफी ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिली और ना ही उसका कुछ भी पता चल पाया. किरण को लापता हुए करीब 10 महीने हो चुके हैं और अब मां-बाप ने भी शायद उम्मीद छोड़ दी थी कि उनकी बेटी दोबारा लौटकर घर आएगी.
इस बीच अचानक से किरण ने अपने पिता के नंबर पर एक वीडियो रिकॉर्ड कर के भेजा. जब पिता ने वीडियो देखा तो वह हैरान रह गए. मांग में सिंदूर लगाए और मंगलसूत्र पहने किरण का यह लुक शायद ही उन्होंने कल्पना की होगी. वीडियो में किरण ने अपने मां-बाप को बताया कि उसने रघुनंदन यादव नाम के लड़के से शादी कर ली है. दोनों ने पिछले साल नवंबर महीने में शादी की और रघुनंदन किरण को सिंदूर भी लगाता नजर आ रहा है.
जानकारी की मानें तो किरण की शादी उसके मां-बाप ने किसी और लड़के से तय कर दी थी. एक दिन किरण बाजार जाने के बहाने घर से निलकी और ब्वॉयफ्रेंड के साथ भाग गई और एक मंदिर में जाकर दोनों ने शादी रचा ली. इसके साथ ही किरण ने कहा कि मम्मी-पापा हम दोनों बहुत खुश हैं और अब आपने हमारी शादी की फोटो देख ली है. मेरे पति, सास-ससुर को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, नहीं तो हम आप लोगों पर केस कर देंगे. हम पिछले 10 महीने से इन्हीं के साथ थी और हमेशा रहूंगी. अब हम वापस नहीं आएंगे.
बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- केस पर केस लादा जा रहा है…