Home खास खबर रिटायर्ड डीएसपी पर महिला को गायब करने का आरोप

रिटायर्ड डीएसपी पर महिला को गायब करने का आरोप

0 second read
Comments Off on रिटायर्ड डीएसपी पर महिला को गायब करने का आरोप
0
524

रिटायर्ड डीएसपी पर महिला को गायब करने का आरोप

रिटायर्ड डीएसपी पर एक महिला के बेटे ने उसे गायब करवाने और अन्होनी की आशंका जाहिर की है। इस बाबत महिला के बेटे ने एसएसपी गरिमा मलिक के दफ्तर में लिखित शिकायत दी है। बीते छह दिसंबर से महिला गायब है। उसका मोबाइल भी लगातार स्विच ऑफ बता रहा है। मामला डीएसपी से जुड़ा है लिहाजा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महिला के बेटे ने कुछ ऑडियो के होने का दावा किया है। उसमें डीएसपी महिला को 20 तारीख के बाद पत्नी बनाने की बात कह रहे हैं। इसी तरह कई आपत्तिजनक बातें डीएसपी की ओर से कही गयी हैं। पत्रकारनगर थानाध्यक्ष के मुताबिक आरोपों के बात पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पांच दिसंबर को हुई आखिरी बातचीत
बेटे के मुताबिक बीते पांच दिसंबर को दोपहर के वक्त उसने अपनी मां से आखिरी बार फोन पर बातचीत की थी। इसके बाद छह दिसंबर की रात जब बेटे ने कॉल किया तो उसकी मां का मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। छह तारीख को ही युवक ने जब घर में पता लगाया तो उसे जानकारी मिली कि उसकी पत्नी के मोबाइल मां के नंबर से एक मिस कॉल आया था।

अलमारी में रखी थी सीडी
युवक ने जब पत्रकारनगर थाना इलाके में स्थित अपनी मां के घर की अलमारी को खंगालना शुरू किया तो उसमें रखी एक सीडी मिली। सीडी में कुछ आवाज रिकॉर्ड थे। उसने उस सीडी को पुलिस के हवाले कर दिया है।

डीएसपी ने महिला पर किया था केस
रहस्यमय तरीके से गायब हुई महिला के बेटे का आरोप है कि जब डीएसपी पूर्व में अगमकुआं के थानेदार थे तब उन्होंने एक केस दर्ज किया था। उसमें महिला का नाम था। वे अक्सर उसे फंसा देने की धमकी देते थे।

खंगाले जा रहे दोनों के सीडीआर
पुलिस डीएसपी और उस महिला के कॉल डीटेल रिकॉर्ड को खंगाल रही है। पत्रकारनगर थानेदार ने बताया कि सीडीआर की जांच के बाद बहुत कुछ साफ होगा।

डीएसपी का मोबाइल स्विच ऑफ
इस पूरे प्रकरण के दौरान डीएसपी का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। उनके करीबियों ने भी उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। जिस डीएसपी पर ये आरोप लगे हैं वे पूर्व में अगमकुआं और गांधी मैदान थाने के थानेदार रह चुके हैं।

Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…