Home खास खबर ‘रामचरितमानस’ पर सवाल उठाने वाले को जुबान पर कंट्रोल रखना चाहिए- पप्पू यादव

‘रामचरितमानस’ पर सवाल उठाने वाले को जुबान पर कंट्रोल रखना चाहिए- पप्पू यादव

1 second read
Comments Off on ‘रामचरितमानस’ पर सवाल उठाने वाले को जुबान पर कंट्रोल रखना चाहिए- पप्पू यादव
0
133

कैमूर पहुंचे जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने रामचरितमानस पर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री के द्वारा दिए गए विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानबाजी से बचने की जरूरत है. उस पर बयानबाजी करने से बेहतर है कि बीएसएससी और बीपीएससी में जो पेपर लीक हो रहा है, उसको रोकना चाहिए. यूनिवर्सिटी में जिन बच्चों को 3 साल की जगह 5 साल का समय लग रहा है, उसको गंभीरता से लेना चाहिए. प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को रोक कर सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने पर ध्यान देना चाहिए. रामचरितमानस का कोई लाइन गलत हो सकता है, लेकिन पूरी रामचरितमानस पर और राम के कैरेक्टर पर सवाल उठाना पूरी तरह गलत है. ऐसे लोगों को अपनी जुबान पर कंट्रोल रखना चाहिए.

पप्पू यादव ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा राम तुलसीकृत जो रामायण लिखे गए, उसमें लिखे गए किसी लाइन पर सवाल खड़ा हो सकते हैं. विचारों पर खड़ा हो सकते हैं, लेकिन राम के कैरेक्टर पर नहीं. कोई पार्टी दल व्यक्ति गलत हो सकता है, लेकिन कोई महापुरुष गलत नहीं होता. महापुरुष ने सदैव वसुदेव कुटुंबकम की बात की है. तुलसीकृत रामायण जो लिखी गई है, हो सकता है उसमें कोई लाइन गलत हो गई, भूल हो.

आपको जब एजुकेशन मिनिस्टर बनाया गया है, जो बीएसएससी का पेपर लीक हो रहा है, आप उसे रोको. जो यूनिवर्सिटी का कैलेंडर 3 साल 4 साल बैक जाता है, उसको सही करो. प्राइवेट स्कूल पर बंदिश लगाकर सरकारी स्कूल के निर्माण के लिए लाया गया है, उसको देखो. बक्सर में किसानों के मुद्दे को खत्म कर इस मुद्दे को हावी किया जा रहा है. इसलिए हम लोग गिरिराज और अश्विनी चौबे नहीं बने और ना ही हम लोग बीजेपी बने.

हम किसी को गाली देने नहीं आए हैं, हम दबे-कुचले की आवाज के लिए किसी भी ऊंची जाति को गाली नहीं देंगे. हम किसी धर्म और मजहब से नफरत नहीं करेंगे. ऐसे लोगों को अपनी जुबान को कंट्रोल रखना चाहिए. रामचरितमानस का पूरा ग्रंथ त्याग, बलिदान और प्रेम का है. उसमें किसी लाइन में भूल हो सकती है, लेकिन जिसके लिए सवाल खड़ा नहीं किया जा सकता.

 

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…