Home खास खबर पहले अपना घर संभाले भाजपा: विधायक मीणा

पहले अपना घर संभाले भाजपा: विधायक मीणा

1 second read
Comments Off on पहले अपना घर संभाले भाजपा: विधायक मीणा
0
129

पहले अपना घर संभाले भाजपा: विधायक मीणा

जयपुर, पांच जून (भाषा) राजस्थान विधानसभा में टोडाभीम सीट से कांग्रेस विधायक पीआर मीणा ने भाजपा के स्थानीय नेताओं पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि कांग्रेस सरकार व संगठन के बारे में कुछ भी बोलने से पहले वे अपना घर संभालें।

विधायक मीणा ने यहां जारी एक बयान में कहा,‘‘भाजपा पहले अपना घर संभाले, फिर कांग्रेस की सरकार व संगठन के बारे में टिप्पणी करे।’’

उल्लेखनीय है कि मंत्रिपरिषद की बैठक में दो मंत्रियों के बीच नोकझोंक की खबरों को लेकर स्थानीय भाजपा नेता कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं।

विधायक के अनुसार,‘‘ कांग्रेस पार्टी का इतिहास 100 साल से अधिक पुराना है, इसलिए बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हैं। गलती से नरेंद्र मोदी देश की जनता से झूठे वादे करके सत्ता में आए हैं, लेकिन कांग्रेस कड़ी मेहनत से इस देश को इस स्थिति में लाई है। अगर देश में कांग्रेस सत्ता में होती तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था, पड़ोसी देशों से यहां तक कि चीन से भी अच्छी होती। देश व दुनिया परिपक्व नेताओं की नीतियों से चले हैं, न कि ताली और थाली बजाने से।’’

राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया के बयान पर पलटवार करते हुए मीणा ने कहा कि भाजपा में इतनी अंतरकलह है जिसकी कोई सीमा नहीं। स्वयं कटारिया पर राजसमंद सीट हराने के आरोप लगे, इसके अलावा भी भाजपा के पांच-पांच लोग मुख्यमंत्री बनने के सपने संजो कर घूम रहे हैं।

मीणा ने कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस एकजुट थी, एकजुट है और एकजुट रहेगी।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…