Home खास खबर गयाजी में बिहार के IAS अधिकारियों की ट्रेनिंग, CM नीतीश कुमार ने दो दिवसीय कार्यशाला का किया उद्घाटन

गयाजी में बिहार के IAS अधिकारियों की ट्रेनिंग, CM नीतीश कुमार ने दो दिवसीय कार्यशाला का किया उद्घाटन

7 second read
Comments Off on गयाजी में बिहार के IAS अधिकारियों की ट्रेनिंग, CM नीतीश कुमार ने दो दिवसीय कार्यशाला का किया उद्घाटन
0
7
IAS gayas

गयाजी:
बिहार के गयाजी में बुधवार से आईएएस अधिकारियों की दो दिवसीय कार्यशाला ‘मंथन 2025’ की शुरुआत हो गई है। इस कार्यशाला का आयोजन बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड), गया द्वारा किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका विधिवत उद्घाटन किया।

इस कार्यशाला में राज्य के डीएम, कमिश्नर, सचिव समेत सभी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शामिल हो रहे हैं।


पहली बार एक साथ 125 IAS अधिकारी करेंगे मंथन

गयाजी के लिए यह पहला अवसर है जब 125 आईएएस अधिकारी एक साथ प्रशासनिक चुनौतियों और नीतिगत विषयों पर मंथन कर रहे हैं।
गया के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि यह कार्यशाला—

  • समकालीन शासन चुनौतियों

  • उभरती प्रशासनिक प्राथमिकताओं

  • भविष्य की नीतियों

  • जिला-केंद्रित शासन प्रणाली

को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।


कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य

डीएम शशांक शुभंकर के अनुसार, ‘मंथन 2025’ का प्रमुख उद्देश्य नीति-निर्माण और जमीनी स्तर पर उसके प्रभावी क्रियान्वयन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है।

इस दौरान निम्न विषयों पर गहन चर्चा होगी—

  • उत्तरदायी शासन (Responsive Governance)

  • ईज ऑफ डूइंग बिजनेस

  • शहरी विकास की चुनौतियाँ और भविष्य की दिशा

  • प्रभावी प्रशासन के लिए विधिक ढांचा

  • लोक-निजी भागीदारी और अवसंरचना विकास

इन सत्रों में प्रतिष्ठित विषय विशेषज्ञ, वरिष्ठ नीति-निर्माता और अनुभवी प्रशासक अपने अनुभव साझा करेंगे।


जिलों की नवाचारी पहलें होंगी साझा

कार्यशाला के दौरान विभिन्न जिलों द्वारा अपनाई गई नवाचारी प्रशासनिक पहलें भी प्रस्तुत की जाएंगी, ताकि राज्य के अन्य जिलों में भी इन सफल मॉडलों को लागू किया जा सके।


बिपार्ड परिसर में नई सुविधाओं का लोकार्पण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यशाला के उद्घाटन के साथ-साथ बिपार्ड परिसर में विकसित कई नई सुविधाओं का भी लोकार्पण किया। इनमें शामिल हैं—

  • संवाद वाटिका

  • नक्षत्र वन

  • पुनर्जीवित ब्रह्मयोनि सरोवर

  • उन्नत पुस्तकालय

  • मोटर ड्राइविंग स्कूल

  • नव-स्थापित स्पेस गैलरी


125 IAS अधिकारियों के साथ CM ने ली तस्वीर

बिपार्ड पहुंचते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी 125 आईएएस अधिकारियों के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाई। इसके बाद उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण किया और विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी ली।


18 दिसंबर को होगा कार्यशाला का समापन

इस कार्यशाला में—

  • मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत

  • अपर मुख्य सचिव डॉ. वी. राजेन्दर

  • अपर महानिदेशक डॉ. सफीना ए.एन.

सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं।
मंथन 2025 का समापन 18 दिसंबर को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के संबोधन के साथ होगा।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार में RJD के बड़े नेता गिरफ्तार, 2 करोड़ की ठगी का आरोप, राशन दिलाने के नाम पर लिया पैसा

रोहतास:बिहार की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। रोहतास पुलिस ने राष्ट्रीय जनता द…