SBI का जबरदस्त धनतेरस ऑफर, सोना खरीदने पर दे रहा है 32 फीसदी की छूट!
धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। ज्यादातर भारतीय परिवार इस दिन सोना खरीदते हैं। कल शुक्रवार को धनतेरस है और ज्यादातर लोग कल सोना खरीदेंगे। हाल के समय में सोने के भाव में आई तेजी के कारण ज्यादातर ग्राहक इसके दाम को लेकर भी सजग है। सोने की बढ़ती कीमतों को देखते हुए स्टेट बैंक धनतेरस के लिए ग्राहकों के लिए एक ऑफर लेकर आया है।
इतना मिल रहा है डिस्काउंट
फेस्टिव सीजन के दौरान कई बैंक ऑफर लेकर आता है। इस बार एसबीआई बैंक ऐसा ही सोना खरीदने को लेकर ऑफर आया है। एसबीआई गोल्ड खरीने पर 32 फीसदी तक की छूट का फायदा उठाने का मौका दे रहा है। बैंक ये ऑफर 30 अक्टूबर तक दे रहा है।
ऐसे उठाएं इस छूट का फायदा
इस छूट का लाभ उठाने के लिए आपको एसबीआई के योनो एप (YONO) के जरिए ज्वैलरी खरीदनी होगी। एसबीआई के योनो एप के जरिए अलग-अलग ब्रांड की ज्वैलरी खरीदने पर छूट मिल रही है।
यहां है इतनी छूट
– तनिष्क से गोल्ड की ज्वेलरी खरीदने पर आपको 1500 रुपये तक की छूट मिल सकेगी।
– कैन्डेर (CANDERE) या कल्याण ज्वैलर्स से सोना की खरीदाने और योनो एप से पेमेंट करने पर आप 20 फीसदी छूट का फायदा उठा सकते हैं।
– पीसीजे (PCJ) ज्वैलर्स से सोना खरीदने और योनो से पेमेंट करने पर 32 फीसदी छूट का फायदा उठा सकते हैं।
– इस ऑफर के साथ नियम और शर्तों को भी जाने लें।
ऐसे करनी होगी खरीदारी
एसबीआई के इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए बैंक के योनो ऐप को ओपन करें। यहां आपको शॉप एंड ऑडर्स ऑप्शन चुनना होगा। यहां क्लिक करें और ज्वैलरी सेक्शन पर जाएं और अपनी पसंदीदा ज्वैलरी की खरीदारी करनी होगी।
स्रोत-हिन्दुस्तान