
‘INDIA’ की बैठक में इन 4 सवालों पर होगी खास चर्चा, नीतीश कुमार पर हो सकता है ‘निर्णय’, जानिए-कैसे?
मुंबई में होने जा रहे INDIA गठबंधन की बैठक में मुख्य रूप से 4 मुद्दों पर चर्चा होगी. इन मुद्दों में खासकर गठबंधन के संयोजक और सीट शेयरिंग पर जरूर चर्चा होने की संभावना है.
विपक्षी दलों के गठबंधन यानि INDIA की पहली बैठक पटना में हुई जिसमें 15 पार्टीया शामिल थी. उसके बाद दूसरी बैठक बंगलुरु में हुई और दूसरी बैठक में 26 दलों शामिल हुए और अब यह संख्या पहुंचकर मुंबई बैठक में 28 हो चुकी है. NCP चीफ शरद पवार द्वारा प्रेसवार्ता करके इसका खुलासा किया है, लेकिन 2 पार्टीयां जो बढ़ी है उसमें एक महाराष्ट्र की PWP (Peasent & Worker Party) है जिसके नेता जयंत पाटिल कल की प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे लेकिन अभी भी दूसरी पार्टी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि मुंबई की बैठक में INDIA खासकर 5 मुद्दों पर चर्चा करेगी.
1. पीएम पद का उम्मीदवार कौन हौगा?
सबसे बड़ा मुद्दा है कि INDIA की तरफ से पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा? इस सवाल पर सभी दल अपनी अपनी ढपली और अपना अपना राग बजा रहे हैं. आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल को पीएम पद का बेहतर प्रत्याशी मान रही है, वहीं समाजवादी पार्टी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पीएम पद उम्मीदवार मान रही है और जेडीयू ने तो बकायदा पोस्टरबाजी ही कर डाली है. बेशक बिहार के सीएम नीतीश कुमार कह रहे हों कि उन्हें किसी पद का लालच नहीं है लेकिन उनकी पार्ट नीतीश कुमार को बतौर पीएम प्रत्याशी बताते हुए पोस्टर लगा रही है. दूसरी तरफ, ममता बनर्जी भी खुद को कम नहीं समझ रही हैं. अब बात आती है कि कांग्रेस क्या कह रही है? तो कांग्रेस भी इस मामले में बिल्कुल भी पीछे नहीं है. उसके भी नेता राहुल गांधी को सबसे बेहतर पीएम प्रत्याशी बता रहे हैं. आरजेडी चीफ लालू यादव पहले ही राहुल गांधी को ‘दूल्हा’ घोषित कर चुके हैं.
हालांकि, अभी भी कोई खुलकर अपनी बात सामने नहीं रख रहा है लेकिन सभी पार्टियां अपने शीर्ष नेता को पीएम पद का प्रत्याशी बनते देखना चाहती हैं. वहीं, दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि INDIA गठबंधन जिसे तय करेगा वो ही सर्वमान्य होगा. साथ ही हर पार्टी के नेता बीजेपी पर हमला करते हुए ये भी कह रहे हैं कि एनडीए के पास एक ही पीएम प्रत्याशी है जबकि INDIA गठबंधन में कई चेहरे पीएम प्रत्याशी के लिए हैं.
2. INDIA का संयोजक कौन?
मुंबई में होनेवाली INDIA की बैठक में सबसे बड़ी चर्चा इस बात पर हो सकती है कि INDIA का संयोजक कौन होगा? एक तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार खुद INDIA के संयोजक बनना चाहते हैं और ये अलग बात है कि वो खुलकर अपनी बात नहीं कह रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस संयोजक पद पर आसीन होना चाहेगी. फिलहाल 11 सदस्यों की एक कमेटी बनाए जाने का फैसला हुआ है जो संयोजक पद पर कौन काबिज होगा? इसका निर्णय लेगी.
3. INDIA गठबंधन का लोगो होगा लांच
मुंबई में होनेवाली बैठक में INDIA गठबंधन का लोगो लांच किया जाएगा. लोगो पर अगर किसी भी दल के द्वारा आपत्ति जताई जाएगी तो उसका पक्ष सुना जाएगा और लोगों लांचिंग पर रोक लग जाएगी. ऐसे में लोगों में बदलाव को लेकर भी चर्चा होगी. अगर लोगों सबको पसंद आता है तो लोगो मुंबई की बैठक में लांच कर दिया जाएगा.
4. सीट शेयरिंग पर होगी चर्चा
मुंबई में होनेवाली INDIA की बैठक सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा होगी. जाहिर सी बात है 28-28 दर बैठक में शामिल होंगे ऐसे में सीटों की शेयरिंग को लेकर भी चर्चा संभव है. कांग्रेस इसमें शीर्ष पर रहेगी और सीटों का बंटवारा काफी हद तक कांग्रेस पर ही निर्भर रहेगा. माना जा रहा है कि जहां कांग्रेस कमजोर है वहां वह क्षेत्रीय पार्टियों को ज्यादा मौका देगी. 28-28 दलों के साथ सीट शेयरिंग पर माथापच्ची होना तय है और ये भी माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग की चर्चा आने वाले दिनों में और भी कई बार होगी.