http://seemanchallive.com/wp-content/uploads/2020/01/cropped-seemanchallive-1.jpg
1
जदयू नेता डॉ० एन०एन० तिवारी जी का दुःखद निधन
जदयू नेता डॉ० एन०एन० तिवारी जी का निधन दुःखद। डॉ० तिवारी समता पार्टी के समय से ही पार्टी से जुड़े हुए थे। वे एम०एस० कॉलेज मोतिहारी के भैतिकी के विभागाध्यक्ष तथा एम०जे०के० कॉलेज बेतिया के प्राचार्य भी रहे थे। वे रेलवे भर्ती बोर्ड, पटना के अध्यक्ष भी रहे थे। उनके निधन से सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना है।



