
पूर्णिया से सहरसा के ओर जा रही मालगाड़ी गुमटी के पास पहुंचते ही एक महिला मालगाड़ी के सामने कूद कर दी अपनी जान
पूर्णिया शहर के केहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत जनता चौक के पास रेल्वे गुमटी के पास गुरुवार की शाम पूर्णिया से सहरसा के ओर जा रही मालगाड़ी गुमटी के पास पहुंचते ही एक महिला मालगाड़ी के सामने रेल्वे ट्रैक पर कूद गई। जिससे महिला मालगाड़ी से कटकर उसके दो हिस्से हो गए। स्थानीय लोगो ने शोर मचाना शुरू कर दिया। मालगाड़ी जाने के बाद लोग पहुंचे। लेकिन तब तक तडप तडप कर महिला की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। महिला की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है। वह गले में मंगलसूत्र पहनी हुई है। जिससे पता चलता है कि वह विवाहिता थी। महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना इतना दर्दनाक था कि महिला की शरीर दो टुकडो में अलग अलग हो गए।
स्थानीय लोगो ने बताया कि एक महिला काफी देर से रेल्वे ट्रैक के पास इधर उधर घूम रही थी। लोगो ने समझा कि महिला वैसे ही घूम रही है। मालगाड़ी को आते ही वह अचानक मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी। पुलिस महिला की पहचान करने में जुट गई है। बनाया जा रहा है कि महिला जिस तरह से मालगाड़ी के सामने कूदी हैं। इससे पता चलता हैं की वह किसी मानसिक या पारिवारिक विवाद के कारण ऐसा की है पहनावे से महिला किसी बड़े घर की लग रही हैं।