
लैंड फाॅर जाॅब मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट में 11 मार्च को पेश होने का आदेश
Lalu Yadav Family Court Summons: लैंड फाॅर जाॅब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, हेमा यादव और तेज प्रताप यादव को 11 मार्च को पेश होने का समन दिया है। इससे पहले कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
Land for Job Scam: लैंड फाॅर जाॅब मामले में लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार को 11 मार्च को पेश होने का समन जारी किया है। इससे पहले कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। सीबीआई इस मामले में अपनी फाइनल चार्जशीट दायर कर चुकी है। इसमें 78 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें 30 लोक सेवक भी शामिल हैं।
जनवरी 2024 में हुई थी आखिरी बार पूछताछ
सीबीआई ने बताया कि हमने कोर्ट से रेलवे बोर्ड के अधिकारी आर के महाजन के खिलाफ केस की अनुमति ली है। उनके खिलाफ गवाहों की लिस्ट तैयार है, अब कोर्ट को फैसला लेना है। इससे पहले 16 जनवरी को अदालत ने कहा कि 30 जनवरी तक महाजन के खिलाफ स्वीकृति नहीं मिलती है तो सक्षम अधिकारी को इसका स्पष्टीकरण देना होगा।
गौरतलब है कि इस मामले में ईडी ने 20 जनवरी 2024 को लालू और तेजस्वी से 10 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी। लालू यादव इस दौरान अधिकारियों से नाराज हो गए थे। उन्होंने ज्यादातर सवालों के जवाब हां और ना में दिए थे। तेजस्वी से 30 जनवरी को लगभग 11 घंटे तक पूछताछ चली थी।
जानें क्या हैं लैंड फाॅर जाॅब स्कैम
सीबीआई का आरोप है कि लालू के रेल मंत्री रहते लैंड फाॅर जाॅब स्कैम हुआ था। जानकारी के अनुसार लालू के परिवार ने बिहार में 1 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन महज 26 लाख रुपये में हासिल कर ली। इसके लिए लालू परिवार के सदस्यों के नाम पर प्राॅपर्टी और जमीन ट्रांसफर कराई गई। जमीनों के बदले ये नौकरी मुंबई, जबलपुर, जयपुर और कोलकाता जोन में दी गई। उस समय के सर्कल रेट के अनुसार 1 लाख स्क्वायर फीट जमीन की कीमत 4.39 करोड़ रुपए थी।