तेजस्वी बोले- रिम्स में नहीं हो रहा लालू प्रसाद का सही इलाज, ले जाना होगा बड़े अस्पताल
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को अपने पिता लालू प्रसाद से मिलने रिम्स पहुंचे। पिता से मिलने के बाद उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद को जो बीमारी है, उसका सही इलाज यहां नहीं हो पा रहा है। उन्हें हायर सेंटर ले जाने की जरूरत है। इसके लिए न्यायालय में उनके स्वास्थ्य के आधार पर बेल के लिए आवेदन दिया गया है।
अगर बेल हो जाती है तो लालू प्रसाद के बेहतर इलाज के लिए उन्हें अच्छे अस्पताल ले जा सकेंगे। उन्होंने पीओके में हुए हमले को लेकर कहा कि वे हमेशा भारतीय सेना के साथ हैं। उनकी पार्टी हमेशा सेना का हौसला बढ़ाती रही है। बस सेना को लेकर किसी स्तर पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।