
बिहार में मायावती की पार्टी का ऐलान, सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा
बिहार की नीतीश सरकार ने 12 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन विश्वास मत जीतकर विपक्ष को करारा जवाब दिया और बिहार में अपनी सरकार बनाई. इसके साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार के हालिया पलटवार के बाद प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है
बिहार की नीतीश सरकार ने 12 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन विश्वास मत जीतकर विपक्ष को करारा जवाब दिया और बिहार में अपनी सरकार बनाई. इसके साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार के हालिया पलटवार के बाद प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है. इस बीच, 2024 के लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन और एनडीए गठबंधन में अभी सीटों को लेकर तस्वीर साफ नहीं दिख रही है, लेकिन एकला चलो की राह पर चलने वाली बहन मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी ने अब उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है. बता दें कि बिहार में बहुजन समाज पार्टी ने आज (28 फरवरी) बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इस बीच, बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय प्रभारी और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने बुधवार को पटना में लोकसभा चुनाव को लेकर अहम घोषणा की.
बक्सर सीट पर उम्मीदवार तय
आपको बता दें कि, इसको लेकर सांसद रामजी गौतम ने कहा कि, ”बहुजन समाजवादी पार्टी बिहार की सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और चार दिनों तक पटना में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी. अभी तक 40 में से एक सीट बक्सर पर बीएसपी के बिहार प्रभारी रहे अनिल सिंह को प्रत्याशी बनाने का निर्णय ले लिया गया है. बाकी 39 सीटों पर एक सप्ताह के अंदर लिस्ट जारी कर दिया जाएगा.”
‘हर हाल में हमारे प्रत्याशी चुनाव जीतकर आएंगे’ – बीएसपी नेता
वहीं, आपको बता दें कि इसको लेकर आगे बीएसपी नेता ने बताया कि, ”सभी सीटों पर सामाजिक समीकरण को देखते हुए प्रत्याशियों को उतारने का निर्णय लिया जा रहा है, जहां जिस समाज की बहुलता होगी और उसके अनुसार हम लोग उम्मीदवार उतारेंगे.” आगे उन्होंने कहा कि, ”अभी हमने बक्सर के लिए एक प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है. हर हाल में हमारे प्रत्याशी चुनाव जीतकर आएंगे. इसके अलावा अन्य सीटों पर भी हमारी नजर रहेगी कि हमारे प्रत्याशी जीतकर आए.”