मोतिहारी: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रशांत किशोर लगातार सियासी जमीन मजबूत कर रहे हैं। बीजेपी को बड़ा झटका देने के बाद अब उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू पर चोट की है। पूर्वी चंपारण की गोविंदगंज सीट से तीन बार विधायक रह चुकीं मीना द्विवेदी जन सुराज पार्टी में शामिल हो गईं।
जेडीयू छोड़ जन सुराज का दामन
बुधवार को मीना द्विवेदी अपने सैकड़ों समर्थकों और जेडीयू संगठन के जिला व प्रखंड स्तरीय नेताओं के साथ प्रशांत किशोर से मिलीं। प्रशांत किशोर ने उन्हें जन सुराज की सदस्यता दिलाई और पीला गमछा पहनाकर स्वागत किया।
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी में लगातार उपेक्षा और समर्थकों की अनदेखी से नाराज होकर उन्होंने जेडीयू से इस्तीफा दिया था।
बड़ा राजनीतिक परिवार
मीना द्विवेदी पूर्वी चंपारण के एक बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
-
1995: उनके देवर बाहुबली देवेंद्र नाथ दुबे समता पार्टी से विधायक बने।
-
1998 (उपचुनाव): उनके पति भूपेंद्र नाथ दुबे विधायक बने।
-
2005 (फरवरी और नवंबर) व 2010: खुद मीना द्विवेदी जेडीयू से गोविंदगंज सीट से विधायक बनीं।
बाहुबली देवेंद्र दुबे से रिश्ता
चंपारण के कुख्यात बाहुबली देवेंद्र नाथ दुबे की भाभी मीना द्विवेदी अब जन सुराज में शामिल हो चुकी हैं। देवेंद्र दुबे ने जेल से चुनाव जीतकर सुर्खियां बटोरी थीं लेकिन 1998 में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
जन सुराज को मिलेगा बड़ा सहारा
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मीना द्विवेदी के जुड़ने से जन सुराज को चंपारण इलाके में मजबूती मिलेगी। अब चर्चा तेज है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वे जन सुराज पार्टी के टिकट पर गोविंदगंज से चुनाव लड़ सकती हैं।



