
अमृतसर में ‘सिद्धू लापता’ के पोस्टर लगे दिखे
अमृतसर, दो जून (भाषा) अमृतसर-पूर्व विधानसभा क्षेत्र में दीवारें बुधवार को स्थानीय विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के ‘लापता’ होने वाले पोस्टरों से पटी दिखाई दीं।
रातों-रात चिपकाए गए इन पोस्टरों में विधायक का सुराग देने वाले और उन्हें विधानसभा क्षेत्र में वापस लाने वाले को 50,000 रुपये का इनाम देने की बात भी कही गई है।
गैर-सरकारी संगठन ‘धन धन बाबा दीप सिंह जी’ द्वारा लगाए गए इन पोस्टर पर लिखा है, ‘ कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू लापता हैं।’
एनजीओ के प्रतिनिधि अनिल कुमार विशिष्ट बंटी ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में विकास का अभाव है और विधायक जनता की पहुंच से दूर हैं।