
मिट्टी माफिया के द्वारा सिक्मी, भूदान, लालकार्ड, बंदोबस्ती जमीन का मिट्टी धड़ल्ले से काटा जा रहा है इसी तरह का मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वीरपुर पंचायत के बुरेल गाँव में देखा जा रहा है जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुआ। इस संबंध में पीड़ित रविंद्र मुर्मू मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है उन्होंने आवेदन के माध्यम से कहा है कि दिनांक 08/12/2022 को सुबह करीब 9:15 बजे मैं अपने खेत जो सिकमी से मेरे पिताजी को प्राप्त है देखने के लिए गया तो मैंने देखा कि कुछ लोगों के द्वारा जेसीबी से मिट्टी खुदाई कर लगभग 30 ट्रैक्टर मैं लोड करके कहीं ले जाया जा रहा था, इसका जब मैंने विरोध किया कि मेरे साइड यानि मेरे हिस्से का जमीन का मिट्टी क्यों काटा जा रहा है तो मेरे विरोध के उपरांत मेरे चाचा और उनके बेटे एवं मिट्टी ब्रोकर ने मिलकर मुझे बहुत बुरी तरह से पीटा। और सभी के द्वारा मुझे धमकी दिया गया कि अगर तुम लोग जमीन पर आओगे तो इसी जमीन पर मार कर गाड़ देंगे और तुम्हारे हिस्से का जमीन बेचकर केस लड़ेंगे यह जमीन तुम लोगों का नहीं है तुम लोगों को जो करना है करो हम लोग मिट्टी काटेंगे हम लोगों ने तीन साल पहले भी उस जमीन पर खेती किया था इसमें धान और मकई लगाए थे जिसको मेरे चाचा व उनके परिवार के द्वारा जबरन काट लिया गया था