Home खास खबर NEET 2024: पेपर लीक को लेकर एक्शन में आई नीतीश सरकार, 3 इंजीनियर सस्पेंड

NEET 2024: पेपर लीक को लेकर एक्शन में आई नीतीश सरकार, 3 इंजीनियर सस्पेंड

2 second read
Comments Off on NEET 2024: पेपर लीक को लेकर एक्शन में आई नीतीश सरकार, 3 इंजीनियर सस्पेंड
0
106

NEET 2024: पेपर लीक को लेकर एक्शन में आई नीतीश सरकार, 3 इंजीनियर सस्पेंड

 नीट 2024 के पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव के पीएस का नाम सामने आने के बाद अब नीतीश सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सरकार ने पथ निर्माण विभाग के 3 इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया।

नीट पेपर लीक मामले में बिहार सरकार के स्तर पर कार्रवाई शुरू हो गई है। आरोपी सिकंदर प्रसाद यादवेंदु को पटना स्थित एनएच के गेस्ट हाउस में एक कमरा बिना आवंटन के ही बुक किए जाने पर पथ निर्माण विभाग ने तीन पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है। बता दें कि गुरुवार को डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी पीएस प्रीतम यादव के कहने पर ही सरकारी गेस्ट हाउस में आरोपियों के लिए कमरा बुक कराया गया था। विजय सिन्हा ने इस मामले में तेजस्वी यादव से स्थिति स्पष्ट करने को कहा था।

पेपर लीक मामले में आरोपी सिकंदर के रिश्तेदार और इस परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी अनुराग ने पेपर लीक को लेकर खुलासा किया था। ऐसे में बिहार सरकार ने आज अधीक्षण अभियंता उमेश राय, सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार और प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया। तीनों पर तथ्यों को छिपाने, गैर जिम्मेदार रवैया अपनाने का आरोप लगाया गया है। यह कार्रवाई पथ निर्माण मंत्री विजय सिन्हा के निर्देश पर की गई हैं। इस बीच केंद्रीय एजेंसियों से सबूत शेयर करने के लिए ईओयू के कुछ अधिकारी दिल्ली रवाना हो गए हैं

 

तेजस्वी यादव के पीएस ने 1 जून को किया था फोन

वहीं इस मामले पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि निलंबित तीनों कार्मिकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। ऐसे में जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि पटना के अलावा पूरे राज्य के गेस्ट हाउस में कौन-कौन रुका इसको लेकर जांच की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि मामले की जांच में खुलासा हुआ कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी पीएस प्रीतम यादव ने पथ निर्माण विभाग के कर्मी प्रदीप कुमार को 1 जून को फोन किया और कमरा बुक करने को कहा।

इस मामले में राजद के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि नेट परीक्षा रद्द हुई है नीट की भी रद्द होनी चाहिए। वहीं इस मामले में तेजस्वी को घसीटना उनके अल्पज्ञान को दर्शाने के लिए काफी है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पिस्टल लेकर मेले में घूम रहा था कुख्यात, पुलिस ने रॉबिन यादव को किया गिरफ्तार

अररिया: बिहार के अररिया जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। भरगामा थाना पुलिस ने ब…