Home खास खबर पाकिस्तान सेना ने लगातार 7वें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन, LOC पर गोलीबारी – PAKISTAN ARMY VIOLATED CEASEFIRE

पाकिस्तान सेना ने लगातार 7वें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन, LOC पर गोलीबारी – PAKISTAN ARMY VIOLATED CEASEFIRE

8 second read
Comments Off on पाकिस्तान सेना ने लगातार 7वें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन, LOC पर गोलीबारी – PAKISTAN ARMY VIOLATED CEASEFIRE
0
8

पाकिस्तान सेना ने लगातार 7वें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन, LOC पर गोलीबारी – PAKISTAN ARMY VIOLATED CEASEFIRE

भारत और पाकिस्तानी सेना के DGMOs के बीच मंगलवार को हॉटलाइन पर बातचीत हुई थी. इसके बाद भी पाकिस्तान सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया.

श्रीनगर: पाकिस्तानी सेना द्वारा नियंत्रण रेखा (LOC) पर लगातार सातवीं रात संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है. जम्मू-कश्मीर के तीन सीमावर्ती जिलों में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई है, जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. यह गोलीबारी सिर्फ़ LOC तक सीमित नहीं रही, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भी हुई.

विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान का मुख्य उद्देश्य आतंकवादियों की घुसपैठ को आसान बनाना है. गोलीबारी की आड़ में आतंकवादी सीमा पार कर सकते हैं, और भारतीय सुरक्षाबलों का ध्यान भंग हो सकता है. यह अंदेशा और भी बढ़ जाता है क्योंकि पाकिस्तानी सेना ने कई अग्रिम चौकियों पर अपने झंडे उतार दिए हैं और युद्ध की आशंका में अग्रिम इलाकों में तोपखाने और टैंक तैनात कर दिए हैं।

सुंदरबनी और नौशहरा में भी हुई गोलीबारी
यह गोलीबारी पहलगाम नरसंहार के बाद केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कूटनीतिक कदमों के प्रति पाकिस्तान की हताशा को दर्शाती है. छह दिनों से लगातार, रुक-रुक कर हो रही इस गोलीबारी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव बढ़ा दिया है. गोलीबारी पुंछ, बारामूला, कुपवाड़ा, बांडीपोरा, राजौरी (सुंदरबनी और नौशहरा), मेंढर, रामपुर उड़ी, टीएमजी, टंगडार और परगवाल जैसे क्षेत्रों में हुई है.

भारतीय सुरक्षाबलों ने लगातार तलाशी अभियान चलाकर घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने का प्रयास किया है. घुसपैठरोधी तंत्र को भी मज़बूत किया जा रहा है और नियमित समीक्षा की जा रही है. हालांकि, रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, गोलीबारी में भारतीय सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन पाकिस्तानी सेना के नुकसान की जानकारी अभी तक नहीं मिली है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना का मकसद सिर्फ़ तनाव बढ़ाना ही नहीं है, बल्कि युद्ध जैसी स्थिति पैदा करना भी हो सकता है. रात में गोलीबारी करने की रणनीति से आतंकवादियों की घुसपैठ को सुरक्षित बनाने की कोशिश साफ़ दिखाई देती है. इसलिए, सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जा रहा है और संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी की जा रही है.

बता देंं कि, भारत, पाकिस्तान के साथ कुल 3,323 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है, जो तीन भागों में विभाजित है. अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी), जो गुजरात से लेकर जम्मू के अखनूर में चिनाब नदी के उत्तरी तट तक लगभग 2,400 किलोमीटर लंबी है; नियंत्रण रेखा (एलओसी), जो जम्मू के कुछ हिस्सों से लेह के कुछ हिस्सों तक फैली हुई है, 740 किलोमीटर लंबी है. और वास्तविक स्थल स्थिति रेखा (एजीपीएल), जो 110 किलोमीटर लंबी है, जो सियाचिन क्षेत्र को एनजे 9842 से उत्तर में इंदिरा कॉल तक विभाजित करती है.

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

क्यों इच्छा मृत्यु मांग रहे हैं बाहुबली विधायक रीतलाल यादव? पटना कोर्ट में की यह मांग

बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- केस पर केस लादा जा रहा है…