
पूर्व बाहुबली अनंत सिंह की तबीयत बिगड़ गयी है।
उन्हें तत्काल पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है। जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उऩकी सेहत पर नजर बनाए हुए है।
बताया जा रहा है कि पूर्व आरजेडी विधायक अनंत सिंह जो बेउर जेल में बंद हैं सुबह से ही उऩकी तबीयत खराब थी। दर्द की शिकायत के बाद उऩ्हें उल्टी हुई है उसके बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी तो देर शाम उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक उनके कई सारे टेस्ट कराए गये हैं।
बता दें कि बाहुबली अऩंत सिंह की विधानसभा सदस्यता पिछले दिनों खत्म कर दी गयी थी। अऩंत सिंह के घर से एके47 और हैंड ग्रेनेड मिलने के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें दस साल की सजा सुनाई थी । इसके बाद उनकी विधायकी की समाप्ति को लेकर अधिसूचना जारी की गयी थी।