
बिहार ने अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है इसका अंदाजा आप लगा सकते है कि वो बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव का नाम लेकर खुलेआम ठगी कर रहे हैं और भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।
तेजस्वी का नाम सुनकर लोग आसानी से भरोसा भी कर ले रहे हैं। झांसे में आकर उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो रहा है। मामला सामने आते ही राष्ट्रीय जनता दल के होश उड़ गए और उन्होंने लोगों से ठगों से सावधान रहने की अपील कर दी।
जानकारी मिल रही है कि राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से लोगों को मैसेज दिया है कि आप इन ठगों से सावधान रहे। साथ ही पार्टी ने 3 मोबाइल नंबर भी साझा करते हुए बताया है कि आप सभी 9334302020, 9122999324, 9334302003 इन फर्जी नंबर से जुड़ने से बचे। यह नंबर तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है जबकि यह उनका नम्बर है ही नहीं। ऐसे किसी भी झाँसे में फँसने से बचें। ये आपकी निजता या सुरक्षा के लिए खतरा ही हो सकता है, किसी ऑनलाइन फ्रॉड या अफ़वाहबाज़ी का भी आपको शिकार बनाया जा सकता है।’ इसीलिए सतर्क रहे सुरक्षित रहे।