Home खास खबर बिहार में 759 नए पदों पर होगी नियुक्ति; विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर से, नीतीश कैबिनेट के फैसले

बिहार में 759 नए पदों पर होगी नियुक्ति; विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर से, नीतीश कैबिनेट के फैसले

3 second read
Comments Off on बिहार में 759 नए पदों पर होगी नियुक्ति; विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर से, नीतीश कैबिनेट के फैसले
0
88

बिहार में 759 नए पदों पर होगी नियुक्ति; विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर से, नीतीश कैबिनेट के फैसले

बिहार की नीतीश सरकार राज्य के अलग-अलग विभागों में 759 नए पदों पर नियुक्ति करेगी। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में इन पदों के सृजन की मंजूरी दी गई। इनमें सबसे अधिक 534 पद योजना एवं विकास विभाग के हैं। राज्य के सभी 534 प्रखंडों में एक-एक कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक तैनात किए जाएंगे।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में 40 प्रस्तावों पर स्वीकृति दी गई।

खेल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों के लिए 31 पद सृजित किए गए हैं। विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के अंतर्गत इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में शिक्षकों के 64 पद सृजित किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग में ओटी सहायक के 44 पद, विधि विभाग में 74 पद और विशेष न्यायालय के लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आठ पदों का सृजन किया गया है।

धान-गेहूं खरीद के लिए 6000 करोड़

खरीफ विपणन मौसम 2022-23 और रबी विपणन मौसम 2023-24 में धान और गेहूं आदि की खरीद (अधिप्राप्ति) के लिए 6000 करोड़ के ऋण सहकारी संस्थानों को दिए जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार 6000 करोड़ की गारंटी देगी, जिसकी स्वीकृति राज्य कैबिनेट ने दी है। इसी प्रकार 11 जिलों में सूखा प्रभावित परिवारों को सहायता राशि देने के लिए अतिरिक्त 130 करोड़ बिहार आकस्मिकता निधि से लिए जाएंगे।

शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर से

विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 13 से 19 दिसंबर तक होगा। राज्य कैबिनेट ने इसकी स्वीकृति दे दी है। विधानमंडल के इस सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी। इस दौरान राज्य के विभिन्न विभागों के लिए आवश्यकतानुसार बजट का प्रबंध किया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार के अन्य विधायी कार्य होंगे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…