
बरेली में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
बरेली (उप्र) 18 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली शहर से पांच किलोमीटर दूर हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार दोनों युवकों की पत्नी सगी बहनें हैं और उनका सुहाग उजड़ने से कोहराम मच गया।
बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) रविंद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बरेली किला थाना क्षेत्र के छावनी के रहने वाले ओमकार (28) और उनके घर के पास ही रहने वाले गुड्डू (25) फरीदपुर की दूध फैक्ट्री में गाड़ी चलाते थे।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को काम से लौटने के बाद दोनों स्कूटी से तनख्वाह लेने जा रहे थे कि इस बीच बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के टीपी नगर के पास रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। कुमार ने बताया कि इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये।
कुमार ने बताया कि दोनों को निजी अस्पताल में लाया गया जहां डाक्टरों ने ओमकार को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान शुक्रवार को गुड्डू ने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि ओंकार की पत्नी नीलम उर्फ नीलू और गुड्डू की पत्नी विनीता दोनों सगी बहन हैं। दोनों बहनों का एक साथ सुहाग उजड़ने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।