Home खास खबर जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं कम हुईं : सरकार

जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं कम हुईं : सरकार

0 second read
Comments Off on जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं कम हुईं : सरकार
0
208

जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं कम हुईं : सरकार

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) सरकार ने बुधवार को बताया कि जम्मू कश्मीर में पिछले दो साल में आतंकी हिंसा की घटनाओं में कमी आई है।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया ‘‘जम्मू कश्मीर में वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में आतंकी हिंसा की घटनाओं में 59 प्रतिशत की कमी आई। वर्ष 2020 में जून तक हुई आतंकी घटनाओं की तुलना में, वर्ष 2021 में जून तक आतंकी हिंसा में 32 प्रतिशत की कमी आई है।’’

प्रश्न में जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति और हालात सुधारने के लिए उठाए गए कदमों का ब्यौरा पूछा गया था। राय ने बताया ‘‘केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में दुकानें, कारोबारी प्रतिष्ठान, सार्वजनिक परिवहन, सरकारी कार्यालय, शैक्षिक एवं चिकित्सा संस्थान आदि सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।’’

उन्होंने बताया ‘‘सरकार ने ‘आतंकवाद कतई बर्दाश्त नहीं’ की नीति अपनाई है और राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है, कानून को कड़ाई से लागू किया जा रहा है, गहन तलाश अभियान चलाया जा रहा है। इन सभी कदमों का उद्देश्य आतंकी संगठनों से मिल रही चुनौती का कारगर तरीके से सामना करना है।’’

राय ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को किसी भी तरह का सहयोग देने का प्रयास करने वालों पर कड़ी नजर रखी और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की।

उन्होंने बताया ‘‘इसके अलावा सरकार ने, युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई प्रोत्साहनकारी नीतियां बनाई हैं। इनमें युवाओं को रोजगार देना भी शामिल है ताकि वे आतंकवाद से दूर रहें। ’’

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…