Home खास खबर दिल्ली परिवहन निगम प्रैस विज्ञप्ति

दिल्ली परिवहन निगम प्रैस विज्ञप्ति

0 second read
Comments Off on दिल्ली परिवहन निगम प्रैस विज्ञप्ति
0
331
seemanchal

दिल्ली परिवहन निगम
प्रैस विज्ञप्ति

दिनांक 16.10.2020
डीटीसी अपने ऐसे परिचालन कर्मचारियों जोकि देर रात
ड्यूटी करते हैं और रात में डिपो में रहते हैं, को एक
प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत भोजन/जलपान प्रदान करेगा।
प्रारंभ में प्रोत्साहन योजना प्रत्येक क्षेत्र में एक डिपो
में पायलट प्रोजैक्ट के रूप में लागू की जाएगी।
परिचालन कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और
कर्मचारियों की अनुपस्थिति को कम करने के उद्देश्य से, डीटीसी
ने अपने परिचालन कर्मचारियों, जो देर रात तक ड्यूटी करते हैं
और रात को डिपो में ही रहते हैं, को भोजन / जलपान के रूप
में एक प्रोत्साहन योजना शुरू की है। ड्यूटी अधिकारी, बस में
ड्यूटी करने के बाद देर से आने के कारण रात में डिपो में
रूकने वाले चालक एवं संवाहकों को प्रति कर्मचारी अधिकतम 40 रूपये
तक भोजन / जलपान के लिए टोकन जारी करेगा। टोकन का भुगतान
डीटीसी द्वारा कैंटीन ठेकेदार को उचित सत्यापन के बाद किया
जाएगा।
यह प्रोत्साहन योजना प्रत्येक क्षेत्र अर्थात् पूर्व, पशिचम,
उत्तर एवं दक्षिण में एक-ंउचयएक डिपो में पायलट परियोजना के रूप में
शुरू की जाएगी। इस प्रोत्साहन योजना के लागू होने के बाद,
निगम द्वारा यह देखने के लिए निगरानी एवं जांच की जाएगी कि क्या
इससे निगम एवं कर्मचारियों के प्रर्दशन में सुधार हुआ है एवं
अनुपस्थिति कम हुई है। योजना के मूल्यांकन के आधार पर आगे
की कार्रवाई तय की जाएगी।

(डाॅ0 आर0 एस0 मिन्हास)

उप मुख्य महाप्रबन्धक (जस)

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…