यूपी चुनाव में बीजेपी को बड़े बहुमत ने 2024 में जीत की राह प्रशस्त की : PM मोदी
सीएम नेतृत्व में पार्टी को भारी जीत मिली है. उत्तर प्रदेश को भाजपा (BJP) और मोदी सरकार के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह राज्य सबसे ज्यादा 80 सांसद लोकसभा भेजता है. विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन का 2024 के आम चुनाव पर असर पड़ने की उम्मीद है. सपा गठबंधन 124 पर अटक गया है, जो पिछली बार से 72 ज्यादा है. कांग्रेस दो और बसपा एक सीट पर सिमट गई है. योगी आदित्यनाथ खुद 60 हजार से ज्यादा मतों से जीते. उनके दो मंत्री भी एक लाख से ज्यादा मतों से जीत विधानसभा पहुंचे.
पंजाब की बात करें तो आप की आंधी चली है और वो 92 सीटों पर जीती है या आगे चल रही है, यह पंजाब में पिछले 50 साल में दूसरी सबसे बड़ी जीत हैं. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं. अमृतसर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू भी सीट नहीं बचा सके और तीसरे स्थान पर रहे. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) को सीएम पद का चेहरा बनाया था, जिन्होंने धुरी सीट से 60 हजार वोटों से जीत दर्ज की. कांग्रेस को कड़ी टक्कर मिलती दिख रही है. अकाली दल और बसपा गठबंधन तथा बीजेपी एवं कैप्टन अमरिंदर की पंजाब लोक कांग्रेस गठजोड़ भी चुनाव मैदान में था, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद पटियाला सीट से चुनाव हार गए.
उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की लड़ाई के आसार थे, लेकिन बीजेपी 48 सीटों के साथ सत्ता में लौट रही है. जबकि कांग्रेस 18 पर सिमट गई है. बीएसपी दो सीटों पर जीती. मगर मौजूदा मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Dhami) खटीमा से चुनाव हार गए. लालकुआं सीट से कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी चुनाव हार गए. गोवा और मणिपुर में सत्ताधारी दल बीजेपी सत्ता में लौट रही है. गोवा में बीजेपी को 20 और कांग्रेस को 12 सीटें मिल रही हैं. मणिपुर में बीजेपी ने 32 सीटें जीत अकेले दम पर बहुमत पा लिया है. एनपीपी को 7 औऱ कांग्रेस को 5 सीटें मिल रही हैं, जो पिछली बार से 23 कम हैं.



