Home खास खबर सुपौल:- हड़ताली शिक्षक ने मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री उप मुख्य सचिव का जलाया गया पुतला

सुपौल:- हड़ताली शिक्षक ने मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री उप मुख्य सचिव का जलाया गया पुतला

0 second read
Comments Off on सुपौल:- हड़ताली शिक्षक ने मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री उप मुख्य सचिव का जलाया गया पुतला
0
535

रिपोर्ट–; गोपाल कुमार झा; सुपौल।।
आज हड़ताली शिक्षक ने मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री उप मुख्य सचिव का जलाया गया पुतला।।
बिहार जिला सुपौल के 22 दिन से समान काम समान वेतन के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर शिक्षक समन्वय समिति के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका के कहे ।अनुकूल में जब तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा उप मुख्य सचिव आरके महाजन का पुतला दाह संस्कार की तरह पुतला दहन कर अहंग वादी और घमंडी सरकार को राक्षस हरियाणाकश्यप की बहन होलिका की शमन दहन के शरूप में धर्म का अधर्म पर विजय की तरह शिक्षक समन्वय संघ समिति ने कहा की मैअपनी मांग के लिए अभी तीनों का पुतला ही जलाया हैं नहीं माना तो गद्दी से भी उतरेंगे और 676 शिक्षकों पर सरकार के द्वारा अहंग वादी कानून का विरोध किया मांग को समान काम समान वेतन मूल पेंशन एवं 17 सूत्री मांग लिए । शिक्षक समन्वय समिति कदम पीछे नहीं करेगी हो सका तो हम शिक्षक नीतीश सरकार को गद्दी से उतारने का भी हिम्मत रखते हैं यह शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अपने मांग समय से पूर्ण नहीं होने के कारण सरकार का पुताला जला कर आक्रोश जताया गया। उपस्थित शिक्षक समन्वय समिति के शिक्षक एवं शिक्षिका एवं पदाधिकारी समिति में श्रवण कुमार चौधरी जिला अध्यक्ष, अनिल कुमार जिला कोषाध्यक्ष, सुनील कुमार यादव उर्फ भोला जी संरक्षक, गजेंद्र प्रसाद सिंह संयोजक, शाकिर, विभास ,राकेश रोशन , अजीत झा, पुष्प राम नीरज सिंह मुनेश्वर सिंह राजेश जी अतुल रामचंद्र जी शिक्षिका में विद्या लक्ष्मी कल्याणी सरूपा रंजू कुमारी रिंकी कुमारी बहुत सारे सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे
वाइट–; जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार चौधरी
वाइट–; संयोजक गजेंद्र प्रसाद सिंह
वाइट—; शिक्षिका विजया लक्ष्मी कुमारी

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…