Home खास खबर मधेपुरा:- पानी में डूबने से नहीं हुई है मौत साजिश के तहत की गई हत्या:- दुर्गा यादव

मधेपुरा:- पानी में डूबने से नहीं हुई है मौत साजिश के तहत की गई हत्या:- दुर्गा यादव

0 second read
Comments Off on मधेपुरा:- पानी में डूबने से नहीं हुई है मौत साजिश के तहत की गई हत्या:- दुर्गा यादव
0
565

बीते दिन उदाकिशुनगंज छात्र जाप प्रवक्ता मनखुश मिश्रा का शव सहरसा जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के मैना धार में मिला था। मैना धार में लाश मिलने के एक दिन पहले हल्ला हुई थी कि बसनहीं थाना क्षेत्र के बड़गांव नदी में स्नान करने के दौरान पेर फिसल जाने के वजह से पानी मे डूबने से मनखुश मिश्रा का मोत हो गया और कई लोगो का कहना था कि ये डूबा नही है ये आत्महत्या है तो कई लोग दबी जुबान से ये भी कहते नजर आए की मनखुश मिश्रा की हत्या किया गया है। मनखुश मिश्रा के मृत्यु होने के बाद जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उदाकिशुनगंज एसबी जीएस स्कूल के मंच पर श्रद्धांजलि समाहरो का आयोजन कर मनखुश के आत्मा के शांति हेतू केंडल जलाकर कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि अर्पित के दौरान जाप के वरिष्ठ युवा नेता दुर्गा यादव ने कहा कि मनखुश ने ना तो आत्महत्या की है और ना ही मनखुश के पैर फिसल जाने से मौत हुई है बल्कि बड़ी ही साजिश के तहत मनखुश की हत्या कर शव को धार के पानी मे फेक दिया गया था। दुर्गा यादव ने कहा कि मनखुश के मां के द्वारा जल्द ही इस हत्या में संलिप्त सभी लोगो के खिलाफ थाने में आवेदन दे रही है। जाप छात्र कार्यकरणी जिला अध्यक्ष नीतिश राणा ने कहा कि मनखुश के हत्या के सभी आरोपियों के खिलाफ आवेदन देने के अगर प्रशासन सभी अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नही करती है तो छात्र जाप पूरे मधेपुरा जिले के सभी प्रखंड में उग्र आंदोलन किया जाएगा। जाप के सभी कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि अर्पित कर भगवान से आत्मा के शांति हेतु प्राथना की ओर कार्यकर्ताओं ने कहा की मनखुश शुरू से ही सामाजिक कार्य के प्रति सदैव समर्पित रहता था। समाज ने एक सच्चे ईमानदार व समाजसेवी होनहार युवा नेता को खो दिया है। मौके पर उपस्थित:- जितेंद्र यादव, नीतीश नायक, निश्टु दीवान , रवि रॉय , मंटू, सोनू, धीरज, रवि, गौतम , बंटी, धर्मेन्द्र, आसिफ, विकास आदि

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…