अररिया के पलासी में अपूर्ण योजनाओं को दो दिन के अंदर करें पूरा
प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वच्छता कार्यालय में सात निश्चय योजना, वृद्धापेंशन, मुख्यमंत्री परिवहन योजना की समीक्षा को लेकर पंचायत सचिव व कार्यपालक सहायकों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अविनाश झा ने की। बैठक में बारीबारी से सभी पंचायतो में चल रहे वितीय व र्ष 2018—19 व 2019-20 के तहत चल रहे सात निश्चय योजनाओं की समीक्षा की गई। इस क्रम में बीडीओ श्री झा ने दो दिनों के अंदर अपूर्ण योजनाओं को पूरा करने का निर्देश पंचायत सचिव को दिये। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जिन वार्डो में राशि हस्तांतरित नही की गई है, उन वार्डों को दो दिनों के भीतर राशि भेजे। बैठक में कनीय अभियंता को निर्देश दिया कि वे पंचायतो मे रहकर पूर्ण योजनाओं का एमबी बुक कराने सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि एमबी बुक नहीं होने की स्थिति में जवाबदेही तकनीकि सहायक पर होगी। इस क्रम में बीडीओ श्री झा ने मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत दो दिनों के भीतर आवेदन लेकर जमा करने का निर्देश पंचायत सचिव को दिए। बैठक में युगल किशोर मेहरा, रूपस कुमार, पंस एसएन ठाकुर, रफीक आलम, प्रमोद पासवान, कार्यपालक सहायक मंजीत कुमार, अभिषेक कुमार, सावन कुमार, रंजीत कुमार, पिंटू कुमार, नीतीश कुमार, तनवीर अंसारी आदि मौजूद थे।