Home कटिहार Katihar:- फॉर्म जांच नहीं होने पर छात्रों का हंगामा

Katihar:- फॉर्म जांच नहीं होने पर छात्रों का हंगामा

1 second read
Comments Off on Katihar:- फॉर्म जांच नहीं होने पर छात्रों का हंगामा
0
73
12393329KATIHAR041080227 1664479287 1664479287

फॉर्म जांच नहीं होने पर छात्रों का हंगामा

कटिहार, निज प्रतिनिधि। डीएस कॉलेज में नामांकन को लेकर जारी अवरोध खत्म नहीं हो रहा है। बुधवार कोएक अतिथि शिक्षक से नोंक-झोंक के बाद स्नातक पार्ट वन 2022-25 और स्नातक तृतीय खंड में नामांकन प्रक्रिया बंद थी। गुरुवार को भी शिक्षकेत्तर कर्मियों के फॉर्म जांच करने से मना और बीपीएससी पीटी परीक्षा को लेकर कॉलेज में हुई बैठक के बाद फॉर्म जांच नहीं होने से छात्र भड़क गये। कुरसेला, नवगछिया व जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहंुचे छात्रों ने जमकर कॉलेज परिसर में हंगामा किया।

12 बजे के बाद फॉर्म जांच बंद करने पर शिक्षक सदन व प्राचार्य कक्ष में एकठ्ठा होकर छात्र नामांकन चालू कराने की मांग की। एक घंटे से अधिक समय तक नामांकन बाधित रहा। प्राचार्य प्रो डॉ संजीव कुमार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की निगरानी में प्रशासनिक भवन में कतार लगाकर नामांकन कार्य लगभग एक बजे से शुरू कराया।

144 लागू के बाद काम बंद :

बीपीएससी परीक्षा का डीएस कॉलेज में केंद्र है। कॉलेज प्रशासन ने144 लागू की सूचना के बाद कर्मियों ने फॉर्म जांच करने से हाथ खड़ा दिया गया। जिसके बाद छात्र छात्राओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया गया। लगभग एक घंटे तक कॉलेज परिसर में छात्रों की भीड़ लग गयी।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…