
जबरन विसर्जन कराने पर प्रशासन का फूंका पुतला
रविवार की शाम शहीद चौक पर विभिन्न पूजा पंडाल के लोगों ने मां दुर्गा की मूर्ति का जबरन गुरुवार को विसर्जन कराने के विरोध में सरकार व प्रशासन के खिलाफ पुतला फूंककर विरोध किया।
श्री यज्ञशाला दुर्गा पूजा समिति, संघर्ष क्लब, गौशला पजा समिति, त्रिनेत्री संघ, ड्राइवर टोला पूजा समिति समेत अन्य क्लबों के सदस्यों ने इस आक्रोश मार्च में भाग लिया।
शहीद चौक पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हिंदू जागरण मंच, युवा वाहिनी, एवं बजरंद दल के कार्यकत्र्ताओं ने इस विरोध में शामिल थे। युवा वाहिनी के अमित जायसवाल विक्की ने कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन के तुगलकी फरमान के कारण पिछले पांच सालों से माता की मूर्ति का विसर्जन जबरन करवाया जा रहा है। जिसे अब और बर्दास्त नहीं किया जा सकता है। प्रशासन को उन लोगों की भावनाओं का कद्र करना चाहिए। मौके पर संस्था व समिति के कई कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान