Home कटिहार जबरन विसर्जन कराने पर प्रशासन का फूंका पुतला

जबरन विसर्जन कराने पर प्रशासन का फूंका पुतला

0 second read
Comments Off on जबरन विसर्जन कराने पर प्रशासन का फूंका पुतला
0
166

जबरन विसर्जन कराने पर प्रशासन का फूंका पुतला

रविवार की शाम शहीद चौक पर विभिन्न पूजा पंडाल के लोगों ने मां दुर्गा की मूर्ति का जबरन गुरुवार को विसर्जन कराने के विरोध में सरकार व प्रशासन के खिलाफ पुतला फूंककर विरोध किया।

श्री यज्ञशाला दुर्गा पूजा समिति, संघर्ष क्लब, गौशला पजा समिति, त्रिनेत्री संघ, ड्राइवर टोला पूजा समिति समेत अन्य क्लबों के सदस्यों ने इस आक्रोश मार्च में भाग लिया।

शहीद चौक पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हिंदू जागरण मंच, युवा वाहिनी, एवं बजरंद दल के कार्यकत्र्ताओं ने इस विरोध में शामिल थे। युवा वाहिनी के अमित जायसवाल विक्की ने कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन के तुगलकी फरमान के कारण पिछले पांच सालों से माता की मूर्ति का विसर्जन जबरन करवाया जा रहा है। जिसे अब और बर्दास्त नहीं किया जा सकता है। प्रशासन को उन लोगों की भावनाओं का कद्र करना चाहिए। मौके पर संस्था व समिति के कई कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…