Home कटिहार दिन में धूप से राहत, शाम ढलते ही ठंड से परेशानी

दिन में धूप से राहत, शाम ढलते ही ठंड से परेशानी

1 second read
Comments Off on दिन में धूप से राहत, शाम ढलते ही ठंड से परेशानी
0
457

दिन में धूप से राहत, शाम ढलते ही ठंड से परेशानी

शुक्रवार को धूप निकलने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली। शाम ढलते ही ठंड व शीतलहर के प्रभाव से आम लोगों को कंपकंपी छूटने लगी। मौसम के मिजाज का इस तरह से बदलना कई तरह के रोगों का आमंत्रण देना साबित हो सकता है।

शुक्रवार को सबह के साढ़े आठ बजे धूप निकल जाने से किसानों को अपने खेतों में सिंचाई सहित अन्य कार्य करने में सुविधा मिली। दैनिक कार्य करनेवाले मजदूर जिन्हे ठंड के कारण रोजगार नहीं उपलब्ध हो रहा था को खेतों में काम करने का अवसर मिला। सुबह में हल्के कोहरे छाया रहा लेकिन साढ़े सात बजे के बाद कोहरा छट गया तथा लोगों ने धूप सेवन का लाभ उठाया। पिछले एक पखवाड़े से घने कोहरे एवं शीतलहर के कारण लोग जिला मुख्यालय सहित अन्य स्थानों पर जाने से कतरा रहे थे। मौसम का मिजाज बदलने के बाद एनएच 31 एवं स्टेट हाइवे पर विगत दिनों के अपेक्षा वाहनों का अधिक परिचालन देखा गया। शुक्रवार को शहर के एमजी रोड, बाटा चौक, गोलछा कटरा, न्यू मार्केट, अस्पताल रोड, मिरचाईबाड़ी सहित अन्य पथों पर लोगों का आवाजाही जारी रहा। अन्य दिनों के अपेक्षा समाहरणालय, विकास भवन, निबंधन कार्यालय एवं न्यायालय के आसपास लोगों का चहल पहल देखा गया। जबकि खरीदारों ने विभिन्न दुकानों पर खरीददारी की। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा।

HINDUSTAAN

 

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…