दहेज के लिए गर्भवती महिला से मारपीट
पोठिया की रहने वाली गर्भवती महिला के साथ देवर व ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए मारपीट की। महिला से दहेज के रूप में दो लाख रूपये की मांग की गई।
पीड़िता गुरूवार को न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची। थाने में आरोपी जेठ व देवर के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया गया है। पीड़िता के द्वारा दर्ज बयान के अनुसार छह माह पूर्व महिला की शादी पोठिया तैयबपुर के राकेश दास से हुई। शादी के बाद से जेठ संजय दास व देवर मुकेश दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगें। अभद्र व्यवहार की सूचना पर महिला के पति राकेश दास ने अपनी पत्नी को मायके लेकर चला गया।
स्रोत-हिन्दुस्तान