बिहारीगंज: बस स्टैंड नहीं रहने से परेशानी
प्रखंड मुख्यालय में बस स्टैंड के अभाव के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बस स्टैंड नहीं रहने के कारण चालक सड़क पर ही जहां-तहां वाहन खड़ा कर देते हैं। बिहारीगंज बाजार में गांधी चौक, थाना के पास, गमैल रोड, शास्त्री चौक, धर्मशाला रोड गुदरी बाजार, स्टेशन रोड सहित कई स्थानों पर अवैध रूप से ऑटो और बस को खड़ा किया जाने लगा है। जहां तहां वाहन खड़ा करने से स्कूलों में छुट्टी के समय जाम में बच्चों के फंसने पर अनहोनी की आशंका बनी रहती है।
बस स्टैंड के अभाव में सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, फारविसगंज, पटना, दिल्ली, कोलकाता के लिये बस और रात्रि सेवा कोच सहित दर्जनों बसों का पार्किंग मुख्य सड़क पर होती है। बदलते समय के साथ सभी तरह के वाहनों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। बाजार की पीडब्लूडी सड़क के लिये पर्याप्त जमीन रहने पर भी चौड़ी सड़क बनाने की दिशा में प्रयास नदारद है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विष्णुदेव सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महादेव चौधरी, भाजपा के जिला महामंत्री कुन्दन सिंह, इंटक जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजनीति साह, व्यवसायी विजय बोथरा, अवधेश जायसवाल, भोला दास, कारी स्वर्णकार, विकास गुप्ता, उपमुखिया मंजीत कुमार, किशोरी जायसवाल सहित अन्य ने बताया कि बाजार में चौड़े टू लेन सड़क और बसस्टैंड का निर्माण अति आवश्यक है। वहीं बाजार में चार दशक पुरानी और जर्जर हो चुकी नाली जल निकासी योग्य नहीं रह गयी है।
स्थिति यह है कि मुख्य बाजार में नाला के गंदा पानी का जमाव सड़क पर हो रहा है। परेशानी झेलते लोग नाली बनाने के प्रति किसी तरह का सरकारी प्रयास नदारद रहने से काफी क्षुब्ध हैं।
लोगों का कहना है कि सड़क जाम और धरना प्रदर्शन के बिना शासन और प्रशासन का ध्यान जनसमस्याओं की ओर नहीं जाता है। वहीं पार्टी के वोट बैंक के सहारे जीत पक्की मानकर चल रहे जनप्रतिनिधि भी जनता की सुधि लेना मुनासिब नहीं समझते हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
बिहारीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी दीना मुर्मू ने बताया कि बिहारीगंज में बस स्टैंड नहीं रहने से परेशानी हो रही है। मेन रोड पर जगह- जगह गाड़ियां लगी रहती है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई के लिये वरीय पदाधिकारियों को भेजा जायेगा।
स्रोत-हिन्दुस्तान