अनुमंडल के मुख्य चौक – चौराहा की सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे,आक्रोश
बायसी । एक संवाददाताअनुमंडल मुख्यालय के चौक-चौराहे पर सफाई की व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहा है। आप किसी भी मुहल्ले में चले जाएं सफाई का हाल देख अंदाज लगा लेगे कि साफ – सफाई की स्थिति है ।एनएच 31 फोरलेन के पुरब चौक के समीप दोनों ओर, पश्चिम चौक के बीच एवं बायसी बाजार स्थित नाले के पानी एवं कचरों के ढेर से लोगों को रोज सामना होता है। इतना ही नहीं सड़कों पर गिरे कचरों की ढेर पर सुअरों की धमाचौकड़ी से भी लोग परेशान रहते है। बायसी बाजार का नाला जाम है जिसके सड़को पर नाला का गंदा पानी लगा रहता है। दूसरी ओर बायसी अनुमंडल मुख्यालय पंचायत के वार्ड नौ के ग्रामीणों ने बताया कि एनएच 31 फोरलेन के पश्चिम चौक के समीप बसे कुम्हरवा गांव में जहां वार्ड में गंदगी एवं जलजमाव के कारण महामारी की संभावना बढ़ने लगी है। ग्रामीणों में डेंगू का डर सताने लगा है। वार्ड नंबर नौ एवं बायसी पश्चिम चौक के मदरसा तंजिमुल मुसलेमीन एसडीओ को आवेदन देकर सफाई की मांग की है। एसडीओ अमरेन्द्र कुमार पंकज ने बताया कि आवेदन के आलोक में एनएचआई को लिखा गया है। जल्द ही सभी जगहों की साफ-सफाई की जाएगी।