शौचालय निर्माण में तेजी लाने को लेकर बैठक
प्रखंड परिसर में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम कुमार ने एक बैठक की। जिसमें उन्होंने बताया कि आज भी लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है जो काफी दुखद है। बड़हरा कोठी प्रखंड को 2500 शौचालय निर्माण का लक्ष्य दिया गया है मगर अगर आज भी यहां मात्र 1600 के करीव शौचालय निर्माण हेतु गड्ढे की खुदाई की गई है और कुछ पर कार्य प्रगति पर है। इससे यह स्पस्ट होता है कि टीम के द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है। बीडीओ ने सभी पदाधिकारियो औरर कर्मियों से कहा कि अगर कोई अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं तो उनका लिस्ट दें और उनपर कार्यवाही तय की जाएगी। वहीं दूसरे कर्मियों को कार्य पर लगाया जाएगा। मौके पर प्रशिक्षु बीडीओ दीपेश कुमार, मनरेगा पदाधिकारी संजीत कुमार, बाल बिकास परियोजना पदाधिकारी, समन्यवक रूपक कुमार, समाजसेवी वशीम अकरम, संजय कुमार, अजित कुमार, विकास कुमार, सीता देवी, रेखा कुमारी आदि उपस्थित थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान