चार दिन से गायब तीन साल की बच्ची का शव मिला.
डगरूआ थाना क्षेत्र की दुबैली पंचायत के बिशनपुर गांव से चार दिन पहले गायब हुई तीन साल की बच्ची समरीन का शव शुक्रवार को पनार नदी में मिला। मंगलवार की रात साढ़े दस बजे बच्ची घर से गायब हुई थी। परिजनों ने अज्ञात लोगों पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बच्ची के बदन पर जख्म के निशान देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। एसडीपीओ मनोज राम ने बताया कि गुरुवार को पुलिस गांव में नजर बनाए हुए थी। संभव है कि आरोपियों ने शव को जलकुंभी से ढंक कर नदी में बहा दिया हो। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
हाटगाछी चौक से ढाई सौ मीटर पूरब पानी में शव उतराता देख ग्रामीणों ने बांस के सहारे किनारे लगाया। बाद में उसकी पहचान किसान शरबर की पुत्री के रूप में हुई। फिर घरवालों को और पुलिस को सूचना दी गई। शव देखने से लग रहा है कि बच्ची की निर्मम हत्या की गई है। जिस नदी में शव बरामद हुआ है, वह बच्ची के घर से सौ मीटर की दूरी पर बहती है। बच्ची तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। पिता की माली हालत देखते हुए फिरौती के लिए अपहरण की संभावना नहीं है। संभव है निजी दुश्मनी की वजह से वारदात को अंजाम दिया गया हो।
स्रोत-हिन्दुस्तान