Home पूर्णिया चलान से बचने के लिए बाइक सवार ने किया आत्मदाह का प्रयास.

चलान से बचने के लिए बाइक सवार ने किया आत्मदाह का प्रयास.

0 second read
Comments Off on चलान से बचने के लिए बाइक सवार ने किया आत्मदाह का प्रयास.
0
216

चलान से बचने के लिए बाइक सवार ने किया आत्मदाह का प्रयास.

यातायात थाने द्वारा शुक्रवार दोपहर एक बाइक सवार से हेलमेट नहीं पहनने पर फाइन के रूप में एक हजार रुपए की मांग की गई तो उसने फाइन देने से मना कर दिया। थानाध्यक्ष ने नए नियम के बारे की जानकारी देते हुए उससे फिर से फाइन की मांग की। लेकिन बाइक सवार हंगामा पर उतारु हो गया और चलान देने से मना करते हुए आरएनसाह चौक पर बैठकर आत्मदाह करने की धमकी देने लगा। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों व पुलिसकर्मियों ने उसे हंगामा करने की मना किया तो शरीर पर किरोसीन तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास करने लगा। करीब तीन घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद थानाध्यक्ष ने उसे पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया। बाइक सवार की पहचान धमदाहा के निवासी सत्यम सिन्हा के रुप में की गई है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह पिछले चार दिनों से मधुबनी में रहकर अपने पिता का इलाज करवा रहा है। उसके पास पैसे नहीं थे। वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमाार की मानें तो उक्त युवक के पास ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट नहीं था। जब इसके लिए फाइन की मांग की गई तो वह हंगामे पर उतारु हो गया और खुद के शरीर पर किरोसिन तेल छिड़ककर आत्मदाह करने की धमकी देने लगा। कई बार समझाने पर जब वह नहीं माना तो उसे पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…