खो-खो प्रतियोगिता को ले टीम मधुबनी रवाना
कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तहत मधुबनी में राज्यस्तरीय खो खो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अन्डर 14 एवं अन्डर 17 के बालक वर्ग के खिलाड़ी रवाना हुए।
वॉलीबॉल एवं खो प्रतियोगिता मधुवनी में आयोजन को लेकर दोनों टीम को शुक्रवार को रवाना किया गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में टीम प्रभारी के रुप में संजीव कुमार सिंह, सचिन कुमार एवं योगेश रेजन तथा खो खो प्रतियोगिता के लिए आदेश कुमार एवं नीरज कुमार को प्राधिकृत किया गया है। जिला खेल पदाधिकारी रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि वॉलीबॉल टीम में अन्डर 14 में निखिल कुमार, आर्यन आनंद, आयुष कुमसर, पंकज कुमार, विशाल कुमार, आदित्य राज, जयकिशोर कुमार, रौशन कुमार एवं सूरज कुमार का नाम शामिल है। जबकि अन्डर 17 में मो. नजीमुद्दीन, शहवाज, शरीफुल, तौहीद आलम, एनामुलहक, तनवीर आलम, मो. मोजमील, मो. समीर व जाहिर है। वहीं अंडर 19 में मो. आलमगीर, मो. सउद, मो. रफीक, मो. कमरुल, मो. अशफाक, मो. सजरुल, इदरीश अली, मो. आसीफ एवं मो. सरफराज आलम का चयन हुआ है।खो-खो बालक टीम: खो खो बालक टीम में अन्डर 14 में अंकित कुमार गुप्ता, मनीष कुमार, पियुष वर्मन, पियुष कुमार, नवीन कुमार, शुभम कुमार गुप्ता, रोहन कुमार, निखिल कुमार, सत्यजीत कुमार एवं शबद कुमार है। जबकि अन्डर 17 में हर्ष सिन्हा, अंकित कुमार, विवेक कुमार यादव, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार दूबे, शुभम कुमार, आलोक कुमार, शुभम कुमार ठाकुर, सुमित कुमार पाल एवं राज कुमार को शामिल किया गया है।
स्रोत-हिन्दुस्तान