BPSC 63वीं परीक्षा में MP के श्रीयांश बने टॉपर, देखें कट ऑफ और मेरिट सूची
बिहार लोक सेवा आयोग ने 63वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें दानिश नगर होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) के श्रीयांश तिवारी टॉपर बने हैं। दूसरे स्थान पर नगरनौसा, नालंदा के अनुराग कुमार और तीसरे स्थान पर खजांची हाट सहायक थाना, पूर्णिया के मेराज जमील आए हैं।
टॉप टेन की सूची में चार महिला उम्मीदवारों को जगह मिली है। इनमें दो पटना की हैं। चौथे स्थान पर बोरिंग कैनाल रोड की छात्रा सुनिधि और पांचवें स्थान पर पासवान विश्वनाथगंज, खगड़िया की श्रेया सलोनी रही हैं। पीसी कॉलोनी कंकड़बाग की सृष्टि प्रिया आठवें स्थान पर रहीं।
355 उम्मीदार सफल हुए हैं। मुख्य परीक्षा में 924 सफल हुए थे। इनमें साक्षात्कार में 824 उम्मीदवार शामिल हुए थे। लिखित परीक्षा के प्राप्तांक और साक्षात्कार के आधार फाइलन रिजल्ट घोषित किया गया। वहीं, मूल प्रमाण-पत्र प्रस्तुत नहीं करने के कारण 17 उम्मीदवारों का रिजल्ट रद्द कर दिया गया। इसकी सूचना आयोग की बेवसाइट पर डाल दी गई है।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि रिजल्ट सुबह तीन बजे घोषित किया गया। सभी चयिनत उम्मीदवारों के नाम और रैंक के साथ मेधा सूची जारी कर दी गई है। किसी को कोई आपत्ति है तो वह अपना पक्ष रख सकते हैं। उस पर नियमानुसार विचार किया जाएगा। बिहार प्रशासनिक सेवा में 31, बिहार पुलिस सेवा में 06, बिहार वित्त सेवा में 123, रोजगार अधिकारी 03, जेल अधीक्षक 08, रजिस्ट्रार 16, श्रम अधीक्षक 11, रेवेन्यू ऑफिसर 19, एक्साइज इंस्पेक्टर 13, सहायक रजिस्ट्रार एक, श्रम प्रर्वतन अधिकारी के 123 पदों पर चयनित हुआ है।
बीपीएससी 63वीं परीक्षा कटऑफ
कैटोगेरी लिखित फाइनल
सामान्य श्रेणी 504 588
सामान्य महिला 494 575
एससी 444 553
एससी महिला 428 525
एसटी 491 575
एसटी महिला 464 547
ईबीसी 466 546
ईबीसी महिला 450 554
बीसी 491 595
बीसी महिला 485 588
बीसीएल 465 564
दिव्यांग 6 409 481
दिव्यांग डीडी 402 484
दिव्यांग ओएच 442 549
एक्स सर्विसमैन 456 571
बीपीएससी 63वीं परीक्षा- टॉप-10 मेरिट सूची
टॉपर रोल नंबर और पता
श्रीयांश तिवारी – 208306, भोपाल, मध्य प्रदेश
अनुराग कुमार – 224469, नगरनौसा, नालंदा
मेराज जमील – 110830, खजांची हाट, सहायक थाना, पूर्णिया
सुनिधि – 249975, बोरिंग कैनाल रोड, पटना
श्रेया सलोनी – 122985, अशोक होटल, विश्वनाथगंज, खगड़िया
अर्चना कुमारी – 212317, नवादा
अमूल्य रत्न – 207173, जमालपुर गोगरी, खगड़िया
सृष्टि प्रिया – 249631, कंकड़बाग, पटना
हृषभ – 165463, आरके आश्रम, मुजफ्फरपुर
शैलेंद्र कुमार सिंह – 232024, भागलपुर