
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर हमला करते हुए पूर्णिया के बायसी में न्यूज़ स्टेट बिहार झारखंड से विशेष बातचीत में कहा कि मुझे मारना है मार दीजिये पर सीमांचल का विकास होना चाहिए
. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि अभी तक पुर्णिया का एयरपोर्ट क्यों नही बना है. मुझे मार दीजिये लेकिन सीमांचल का विकास होना चाहिए. बताते चले कि बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने पिछले दिनों कहा था कि औवेशी के वोटिंग राइट को खत्म कर देना चाहिये उसको पाकिस्तान भेज देना चाहिए
साथ ही सरकार उसको जेल भेज में बन्द कर दे. बचौल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा कि मुझे मार दो पर सीमांचल का विकास कर दो. 4 विधायकों द्वारा पार्टी का साथ छोड़ने पर ओवैसी ने कहा कि भागे विधायक पर भी औवेशी ने कहा कि जिसका ज़मीर मर गया है उसको जनता सबक सिखाएगी.