Home सुपौल बच्चों ने अपने घरों में रहकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उत्सवी माहौल में मनाया मदर्स डे

बच्चों ने अपने घरों में रहकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उत्सवी माहौल में मनाया मदर्स डे

0 second read
Comments Off on बच्चों ने अपने घरों में रहकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उत्सवी माहौल में मनाया मदर्स डे
0
619

 बच्चों ने अपने घरों में रहकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उत्सवी माहौल में मनाया मदर्स डे

प्रखण्ड क्षेत्र में मदर्स डे रविवार को उत्सवी माहौल में मनाया गया। पुरे दिन मदर्स डे को लेकर बच्चों का उत्साह
परवान पर देखा गया। बच्चे अपनी माँ को इस अवसर पर स्नेह रूपी गिफ्ट प्रदान कर खुशिया मनायी। मुख्यालय बाजार के राजा कुमार ने अपनी माँ को रविवार की सुबह हर्षित भाव से उपहार प्रदान करते हुए उन्हें मदर्स डे की बधाई दिया। खासकर बच्चे मदर्स डे को लेकर पुरे उत्साहित दिखे। लाक डाउन के दौरान अधिकांस युवा अपने अपने घरों ने मौजूद थे। जिन्होंने इस बार घर में ही रहकर अलग अंदाज में मदर्स डे मनाया।छातापुर के अक्षय कुमार ने कहा कि माँ हमारे लिए नित्य बहुत कुछ करती है। वही हमारे जन्म दिवस सहित परीक्षा व अन्य गतिविधियों पर विशेष कुछ करने पर हमें गिफ्ट भी प्रदान करती है।
ममता रूपी माँ की जितनी भी तारीफ की जाये वह कम है। क्योकि माँ अपने बच्चों के ख़ुशी हेतु अपनी सारी खुशिया कुर्बान कर देती है। ऐसी माता के सम्मान में मनाए जाने वाले मदर्स दे पर सभी को अपनी अपनी माताओ को स्नेह देना चाहिए। मदर्स डे पर रवि रौशन भगत ने कहा कि त्याग की मूर्ति मां अपने बच्चों को खुशिया प्रदान करने में अपनी दुःख विपदा तक भूल जाती है। माँ स्नेह व प्यार की मूर्ति है। मदर्स डे पर छात्रा चाहत कुमारी स्नेहा कुमारी , किशमिश कुमारी , सोनू कुमार , रिम्मी कुमारी , अर्चना कुमारी, लबली कुमारी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि माँ ममता की मूरत है। उधर, युवा समेत बड़े बुजुर्गो और महिलाओं ने भी मदर्स डे को सोसल मीडिया के माध्यम से अपनी अपनी माताओं का फोटो शेयर कर अलग अंदाज में मनाया। जबकि बच्चे काटकर उत्सवी माहौल में मनाया गया।

 

छातापुर।सुपौल। सोनू कुमार भगत

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

आग उगल रही गर्मी में क्‍या कार की टंकी फुल कराना है खतरनाक? वायरल मैसेज पर Indian Oil ने बताई सच्‍चाई

आग रही गर्मी में क्‍या कार की टंकी फुल कराना है खतरनाक? वायरल मैसेज पर Indian Oil ने बताई …