Home खास खबर ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक हर पौस्ट ऑफिस एवं बैंक में खाता खुलवाने के नाम पर हो रहे लॉक डाउन का वाहिस्कर

ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक हर पौस्ट ऑफिस एवं बैंक में खाता खुलवाने के नाम पर हो रहे लॉक डाउन का वाहिस्कर

0 second read
Comments Off on ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक हर पौस्ट ऑफिस एवं बैंक में खाता खुलवाने के नाम पर हो रहे लॉक डाउन का वाहिस्कर
0
464

ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक हर पौस्ट ऑफिस एवं बैंक में खाता खुलवाने के नाम पर हो रहे लॉक डाउन का वाहिस्कर

जिला सुपौल के सुखपुर पंचायतों में शारीरिक माप तालिका को वह के माता बहन बेटियां पौस्टो ऑफिस और बैंक में खाता खुलवाने के लिए उमड़ी भीड़ में लॉक डाउन की धाजिया उड़ाते हुए मुस्लिम महिलाएं से एक खाता खुलवाने के नाम उसुली कर रहा था और उस एस्टाफ के ऊपर महिलाएं भीड़ उमरी हुई देखा गया पूछे जाने पर एस्टाफ का दादा गिरी सब के सामने अधिकारी से सवाल किया तो पॉस्टो ऑफिस प्रबंधक मो समसद ने बताया की मै जिला सुपौल प्रसाशान को यह सूचना दिए लेकिन अभी 15 दिन से जब से मुख्मंत्री अनुदान राशि बिहार के जनता के महिला को दे रहे हैं तब से महिला प्रधान समाज की भीड़ ऐसे तरह प्रभावित कर रहा है जब पुछगया की आप लोगो को माहौल को शांिपूर्ण करने के लिए खाता खुलवाने हो या रूपए देने के लिए हर उपभोक्ता के घर जा कर जांच कर प्रदान करने का प्रधान है जब की प्रबंधक सारे को अपने पॉस्टो ऑफिस ही बुला कर करते हैं जीस से लॉक डाउन का पालन नहीं हो पाता है जनता सुबह से शाम तक एक दूसरे पर चढ़ कर कतार में खिड़की पर लगे रहते हैं
रिपोर्ट–; गोपाल कुमार झा सुपौल
Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

अशोक चौधरी का बड़ा बयान, कहा- पिता थक चुके हैं, बेटा भी थक जाएगा

अशोक चौधरी का बड़ा बयान, कहा- पिता थक चुके हैं, बेटा भी थक जाएगा अशोक चौधरी ने लोकसभा चुना…